6 मिनट का यह Video उड़ा देगा आपके होश, कमजोर दिल वाले भूलकर भी न देखें
सोशल मीडिया पर अक्सर जंगली जानवरों से जुड़ें वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कई वीडियोज में जंगली जानवरों को शिकार करते हुए देखा जाता है, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में जंगली जानवरों को एक इंसान के साथ चिपककर सोता (human being sleeping with cheetahs) हुआ देखा जा रहा है. करीब 6 मिनट 46 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह वीडियो वाकई में दिलेरी को दर्शाता है. हालांकि, ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. वैसे, एक बात हम पहले बता दें कि यह वीडियो पुराना है, मगर इस समय यह फिर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Kanpur के Chakeri Airport पर बम अफवाह से मची अफरा-तफरी | 18 April Top Headlines