मुंह में गुब्बारा दबाकर सांप के साथ कर रहा था खतरनाक स्टंट, अचानक उछलकर सांप ने जो किया, आप सोच भी नहीं सकते

सोशल मीडिया पर जेंडर रिवीलिंग पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने सांप के साथ खतरनाक स्टंट कर पता लगाया कि बेटा होगा या बेटी. यूजर्स ने कहा- एक एक डराने वाला पल था, लगता है शख्स मौत को गले लगाना चाहता है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंह में गुब्बारा दबाकर सांप के साथ किया खतरनाक स्टंट

विदेशों में जेंडर रीविलिंग पार्टियों (Gender Revealing Party) का काफी चलन है, जिसे अलग- अलग थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. कभी- कभी ये पार्टियां काफी कमाल की होती है, तो कभी ये अजीबोगरीब और बेहद जोखिम भरी होने के कारण सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में जेंडर रिवीलिंग पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जहरीले सांप के साथ खतरनाक खेल खेला गया है, जिसे देख लोगों की रूह कांप गई है.

गुब्बारे को फोड़ने के लिए किया सांप का इस्तेमाल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स एक जहरीले सांप के साथ दिल दहलाने वाला स्टंट कर रहा है. जिसमें शख्स ने अपने मुंह में पकड़े गुब्बारे को फोड़ने के लिए एक सांप को अपनी ओर झपटने पर मजबूर किया.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "घर पर ऐसा मत करना" क्लिप में एक सांप को मेज पर रखा हुआ दिखाया गया है और उसके सामने एक शख्स खड़ा है, जिसके मुंह में एक काला गुब्बारा है. इसी के साथ गर्भवती मां उसके बगल में खड़ी दिखाई दे रही है. जिसके बाद वह शख्स फुले हुए काले गुब्बारे को मुंह में कस कर पकड़ लेता है और फिर सांप के पास पहुंचते हुए उसे लगातार छूता रहता है. एक समय बाद सांप आदमी की ओर झपटता है और गुब्बारे पर वार कर देता है, जिससे गुब्बारा फट गया और फिर गुलाबी रंग के कागज के टुकड़े चारों ओर बिखर जाते हैं और इस बात का पता चल जाता है कि महिला के पेट में बच्चा एक लड़की है.

देखें Video:
 

वीडियो देख लोगों ने जताई निराशा

एक यूजर ने पोस्ट किया, "कृपया मुझे बताएं कि अगर कुछ गड़बड़ हो जाए, तो आपके पास कोई एंटीडोट या एम्बुलेंस मौजूद है? वरना, आप दोनों माता-पिता बनने के लिए तैयार नहीं हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, " सोशल मीडिया पर चंद लाइक के लिए बेजुबान का इस्तेमाल और जान खतरे में डालने के लिए इस शख्स को जेल में डाल देना चाहिए. एक तीसरे ने तंज कसते हुए लिखा, " लगता है शख्स को गर्भवती महिला और  होने वाले बच्चे की कोई परवाह नहीं है, तभी उसने जेंडर रीविलिंग के लिए ऐसा घिनौना तरीका अपनाया है".

हालांकि, कुछ लोग इस स्टंट से हैरान थे. एक अन्य यूजर ने लिखा,, "मैंने कभी किसी सांप के जेंडर का खुलासा होते नहीं देखा, लेकिन इसे देखकर मैं डर गया हूं, लगता है शख्स मौत को गले लगाना चाहता है".  

ये भी पढ़ें: अमेरिका में हवन कर रही थी इंडियन फैमिली, पड़ोसियों ने कर दिया फायर ब्रिगेड को कॉल, फिर जो हुआ, हैरान कर देगा









 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: ओवैसी के बयान पर चिराग का पलटवार | Bihar Politics | NDTV India