Paragliding करते हुए बंदा खुद को समझने लगा अमिताभ बच्चन, ड्रम बजाकर चिल्लाते हुए गाया गाना

Music in the sky: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स ड्रम बजाते हुए पैराग्लाइडिंग करता नजर आ रहा है, इसके साथ ही अमिताभ बच्चन का फेमस गाना भी गा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है...ड्रम बजाते हुए बंदे ने की पैराग्लाइडिंग, लोग बोले- ज्यादा हीरोबाजी मत कर भाई

आज सोशल मीडिया का जमाना है. ऐसे में देश और दुनिया से जुड़ी कई वीडियो आपको आसानी से देखने को मिल जाएगी. कुछ वीडियो ज्ञानवर्धक होती है, तो कुछ वीडियो व्यक्ति को कन्फ्यूजन में डाल देती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लगेगा कि ढोल-नगाड़ों के साथ भगवान जी की यात्रा निकल रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो शख्स आसमान की ऊंचाइयों पर पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं. बता दें कि, पैराग्लाइडिंग एक एडवेंचर एक्टिविटी है, जो देश के कई हिल स्टेशनों पर की जाती है. टूरिस्ट्स बड़े शौक से इस एक्टिविटी को करना पसंद करते हैं.

ड्रम बजाते हुए पैराग्लाइडिंग

अब आप ये सोच रहे होंगे कि पैराग्लाइडिंग करने से कोई व्यक्ति भ्रमित कैसे हो सकता है, तो आपको बता दें कि वीडियो में जो दो शख्स पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं, उनमें से एक शख्स आसमान में ढोल भी बजा रहा है. यही नहीं ढोल के साथ-साथ वह शख्स गाना भी गा रहा है. शख्स ने गाना गया, 'हमारे अंगने में तुम्हारा क्या काम है'. वहीं जिस तरह से शख्स ढोल बजा रहा है, उसे देखने से साफ लग रहा है कि वह ढोल को अच्छे से बजाना जानता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों का रिएक्शन

बता दें कि, इंस्टाग्राम अकाउंट abhishek_singh6185 की ओर से इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन पर लिखा है, 'धरती से लोग सोच रहे होंगे कि ऊपर भगवान जी की यात्रा जा रही है'. वीडियो को अब तक 5 लाख 47 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह लगता है आज स्वर्ग में किसी की शादी है, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भगवान को खुश करने का तरीका अच्छा है', वहीं एक यूजर ने वीडियो को एडिट बताया,वहीं अन्य यूजर ने कहा कि, पैराग्लाइडिंग एक खतरनाक एडवेंचर एक्टिविटी है और ढोल ले जाकर खतरा और बढ़ रहा है'.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Edgbaston में टूटा 'बैजबॉल' का घमंड, Birmingham के सिंघम ने कर दिखाया कमाल