इंसान और जानवर का याराना भी बड़ा कमाल होता है. यही वजह है कि दोनों की दोस्ती की कई कहानियां ऐसी है, जिस पर कोई भी दिल हार जाएगा. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो (Video) छाया हुआ है, जिसे देख आपके चेहरे भी खुशी से खिलखिला उठेगा. सोशल मीडिया पर जो वीडियो खूब तेजी से पॉपुलर हो रहा है, उसमें इंसान और जानवर को एक साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इसी खूबसूरत लम्हें को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किए गए वीडियो (Video) में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स और उसका प्यारा छोटा डॉगी किसी समुद्र (Sea) के किनारे पर है. यहां दोनों समुद्र की लहरों को मजे से निहार रहे हैं. लेकिन थोड़ी ही देर में डॉगी और उसका मालिक एक-दूसरे के साथ मस्ती करने लगते हैं. समुद्र (Sea) किनारे खड़ा शख्स रेत पर दौड़ने लगता है. मालिक को ऐसा करते देख प्यारा डॉगी भी रेत पर तेजी से दौड़ने लगता है.
यहां देखिए वीडियो-
सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया गया ये वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रहा है. खबर लिखे जाने तक ही वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही लोग इस वीडियो को खूब लाइक भी कर रहे हैं. जबकि कई लोगों ने इस वीडियो (Video) को अपने-अपने सोशल मीडिया अकांउट से शेयर किया है. ट्विटर पर ये वीडियो @buitengebieden_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. कई यूजर ने वीडियो को देखने के बाद लिखा कि सच में इंसान और जानवर की दोस्ती वाकई कमाल होती है.














