Stunt On Moving Car: रील के इस जमाने आज हर कोई स्टंटबाजी करता नजर आता है. इन दिनों रील्स का क्रेज लोगों में देखते ही बन रहा है. कभी कोई चलती गाड़ी के बोनट पर बैठाकर हीरोपंती कर रहा है, तो कभी कोई ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां उड़ाते हुए खतरनाक स्टंट को अंजाम देता नजर आता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स चलती कार की छत पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट को अंजाम देते हुए नजर आ रहा है.
चंद लाइक्स और व्यूज पाने के चक्कर में आज लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. इस कड़ी में मुंबई से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @Siya17082000 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने नवी मुंबई पुलिस को टैग करते हुए इस पर रिएक्ट किया है, जिससे पता चलता है कि घटना नवी मुंबई इलाके की है. सिया नाम के यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'अब पुलिस इस वीडियो का 'पार्ट 2' अपलोड करेगी.'
यहां देखें वीडियो
एक ओर जहां चलती गाड़ी में किए जा रहे इस खतरनाक स्टंट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लोग वीडियो में दिख रहे इस स्टंटबाज युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वीडियो में शख्स राजस्थान की नंबर प्लेट वाली मारूति स्विफ्ट की छत पर खड़े होकर स्टंट करता नजर आ रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'इस बंदे का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए, ताकि यह दूसरों की लाइफ खतरे में न डाल सके. सड़क पर ऐसे ही लोगों से खतरा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा कि एंबुलेंस या अस्पताल की ओर से अगला पार्ट आएगा.'
ये भी देखें: Weather Update: गर्मी का कहर बरकरार, झुलस रहे भारत के कई राज्य