कॉफी पाउडर से भरे जार में मिलाया उबलता पानी, बनाया गाढ़ा-चिपचिपा घोल, फिर जो किया, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

कमेंट्स ने कैफीन की लत और इसके स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं पर भी बातचीत शुरू कर दी, जहां एक शख्स ने लिखा, "यह देखकर मेरा दिल ज़ोर-ज़ोर से धड़कने लगा."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कॉफी बनाने का ये तरीका कभी नहीं देखा होगा

जब भी कभी हमें नींद आ रही हो या फिर आलस सता रहा हो, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले ब्लैक कॉफ़ी (Black Coffee) आती है. क्योंकि ब्लैक कॉफ़ी पीते ही दिमाग और शरीर दोनों ही फ्रेश हो जाता है. टेस्ट और दिमाग को फ्रेश करने के लिए ही नहीं बल्कि फैशन और स्टाइल में भी बहुत से लोग ब्लैक कॉफ़ी पीते हैं. तो अब जैसे-जैसे ब्लैक कॉफ़ी का ट्रेंड बढ़ रहा है, वैसे ही ब्लैक कॉफ़ी को को बनाने के नए-नए तरीके भी सामने आ रहे हैं. मशहूर हस्तियों द्वारा 'घी कॉफी' पीने से लेकर 'डालगोना कॉफी' तक, जो महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर छा गई, ब्लैक कॉफी बनाना अपने आप में एक कला है.

लेकिन क्या होगा अगर ब्लैक कॉफ़ी के लिए भी कोई अनोखा नुस्खा हो? ब्लैक कॉफ़ी के लिए अनोखा नुस्खा... ये सुनकर आापको थोड़ा अजीब लगेगा? लेकिन, इंस्टाग्राम यूजर @interesting_for_everyone द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो से पता चलता है कि ब्लैक कॉफ़ी का एक स्ट्रॉन्ग कप अनोखे स्तर की ताकत तक कैसे पहुंच सकता है, जिससे डरावनी से लेकर सदमे और मनोरंजन तक की प्रतिक्रियाएं उत्पन्न हो सकती हैं.

देखें Video:

वीडियो में एक शख्स कॉफी पाउडर से भरे जार में उबलता पानी डालता है और उसे चम्मच से जोर-जोर से मिलाता है. हालांकि इस ब्लैक कॉफ़ी की बनावट और दिखावट बहुत कुछ ख़राब कर सकती है, लेकिन एक बात निश्चित है: यह कॉफ़ी निश्चित रूप से सबसे स्ट्रॉन्ग होगी, जो आपने शायद ही कभी पी होगी.

गाढ़ा और चिपचिपा, मिश्रण फिर एक कप में डाला जाता है और एक अनुभवी कॉफी ड्रिंकर की तरह तेजी से पी लिया जाता है. एक यूजर ने लिखा, 'या तो भाई कभी नहीं सोएगा, या फिर जिंदगी भर के लिए सो जाएगा.' दूसरे ने कहा, "एक दिन वह पोस्ट करना बंद कर देगा और हम सभी जानते हैं क्यों." तीसरे ने कहा, "यह आपकी दिन की पहली कॉफी नहीं है, बल्कि आखिरी है."

कमेंट्स ने कैफीन की लत और इसके स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं पर भी बातचीत शुरू कर दी, जहां एक शख्स ने लिखा, "यह देखकर मेरा दिल ज़ोर-ज़ोर से धड़कने लगा." एक अन्य यूजर ने कहा, "वह कॉफी उसे सीधे स्वर्ग में पहुंचा देगी...." इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: CM बनने के चांस पर Prashant Kishor ने NDTV को क्या बताया? | Exclusive
Topics mentioned in this article