'मैगी आइसक्रीम रोल' का एक्सपेरिमेंट देख भड़के लोग, कहा- बस भी करो भाई! दिल पे लगता है

आजकल खाने-पीने की चीजों के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे हैं. इन एक्सपेरिमेंट में मैगी आइसक्रीम रोल भी शामिल है. इस अनोखे प्रयोग को देखकर मैगी और आइसक्रीम दोनों के ही चाहने वाले आंसू बहा रहे हैं. 'मैगी आइसक्रीम रोल' की रेसिपी का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसे बनाने वाले को जमकर कोस रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर आसान डिश से लेकर कुछ अनोखे डिश तक खाने के शौकिनों के लिए भरपूर खजाना मौजूद है. आजकल खाने के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट करने का चलन चल रहा है. देखा जाए तो आए दिन खाने-पीने की चीजों के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ एक्सपेरिमेंट काफी लाजवाब होते हैं, तो कभी यही एक्सपेरिमेंट वियर्ड फूड कैटेगरी में भी चले जाते हैं. इन एक्सपेरिमेंट में 'मैगी आइसक्रीम रोल' (Maggi Ice-cream Roll) भी शामिल है. इस अनोखे प्रयोग को देखकर मैगी और आइसक्रीम दोनों के ही चाहने वाले आंसू बहा रहे हैं. आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल मैगी आइसक्रीम रोल (Maggie ice cream roll) का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

इंटरनेट पर हर दिन एक से बढ़कर एक मज़ेदार वीडियो वायरल (Viral On Internet) होते रहते हैं. वैसे इन दिनों खाने-पीने के अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स (Weird Experiments) भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें मैगी का आइसक्रीम रोल बनाया जा रहा है.

Advertisement

Viral Video: शिकार पर निकली बिल्ली 'मौसी' का चूहे ने किया बुरा हाल, 'इसे कहते हैं डर का डोज'

Advertisement

वीडियो में मैगी को आइसक्रीम के साथ मिक्स किया जा रहा हैं और रोल बनाया जा रहा हैं. 'मैगी आइसक्रीम रोल' की रेसिपी का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसे बनाने वाले को जमकर कोस रहे हैं.

Advertisement

तस्वीर में क्या नजर आ रहा है औरत या मर्द ? आपका जवाब बताएगा आपकी पर्सनालिटी


 

सोशल मीडिया पर यह अजीबोगरीब वीडियो इंस्टाग्राम पर thegreatindianfoodie नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, 'ये मैगी की शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है मां.' बता दें कि इससे पहले फैंटा मैगी (Fanta Maggie) बनाकर लोगों को हैरान किया जा चुका है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं Harsha Bhogle, LIVE इंटरव्यू के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि वायरल हो गया VIDEO

मैगी के साथ किए जा रहे इस तरह एक्सपेरिमेंट को देखकर हर कोई दंग है. मैगी के साथ किए जा रहे इन अतरंगी एक्सपेरिमेंट को देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़क गए है. लोगों को मैगी के साथ किया गया यह एक्सपेरिमेंट कुछ खास नहीं भाया. इस एक्सपेरिमेंट से नाखुश एक यूजर ने लिखा, 'बस भी करो भाई! दिल पे लगता है.'

मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई 

Featured Video Of The Day
India vs England पहला T-20 आज | परिवार के साथ होने से खेल खराब नहीं होता: Jos Buttler | IND vs ENG
Topics mentioned in this article