कड़ाके ठंड से बचने के लिए सीधे आग पर ही लेट गया शख्स, देख लोग बोले- तंदूरी मुर्गा बनकर ही उठेगा क्या

Viral Video: होश उड़ा देने वाले इस क्लिप में देखा जा सकता है कि, किस तरह एक शख्स ठंड से बचने के लिए सीधा आग के ऊपर ही लेट जाता है. चौंकाने वाला नजारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Man on Fire Shocking Moment: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग है. हैरान कर देने वाले इस वीडियो में ठंड से बचने के लिए एक शख्स द्वारा अपनाया गया अजीबोगरीब और खतरनाक तरीका लोगों के होश उड़ा रहा है. इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद यकीनन आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. वीडियो में ठंड से कांपता एक शख्स खुद को गर्म रखने के लिए एक ऐसा कदम उठाया है, जो किसी की भी जान जोखिम में डाल सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स लकड़ियों के एक ढेर पर आग जलाकर सीधे उस पर लेट जाता है, इसके बाद आगे जो हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए.

गजब:-  सोलंग घाटी में भारी बर्फबारी से फिसल रहीं कारें, हलक में आई पर्यटकों की जान, यूजर्स बोले- कहीं मजा सजा न बन जाए

ठंड से बचने के लिए आग पर लेट गया शख्स (Aag Par Leta Shaksh)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, लकड़ियों का ढेर तेज़ी से जल रहा होता है, लेकिन तभी एक व्यक्ति बिना किसी डर के उस जलती आग के ऊपर लेट जाता है, जैसे कि ये उसका रोज का काम है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरानी में पड़ गए कि वह आखिर इतनी बड़ा जोखिम क्यों उठा रहा है. आग की लपटें चारों ओर से उठ रही थीं और व्यक्ति मजे से लेटा रहा. 

Advertisement

गजब:- बर्तन धोने के लिए महिला ने लगाया तगड़ा जुगाड़, सिर पर पाइप बांधकर चुटकियों में किया काम तमाम

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गजब:- जान हथेली पर लेकर कोहरे में ऐसे ट्रेन चलाता है लोको पायलट, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ (Man Sleeps on Fire OMG Clip)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को out_offun नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इसे लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. किसी ने इसे पागलपन करार दिया, तो किसी ने इसे खुद को खतरे में डालने वाला कदम बताया. एक यूजर ने कमेंट किया, "यह व्यक्ति आग से खेल रहा है, यह बेहद खतरनाक है." दूसरे यूजर ने लिखा, "कंटेंट के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं." तीसरे यूजर ने लिखा, "कितना भी समझा लो ये लोग समझने वाले नहीं हैं."

Advertisement

ये भी देखें:- YouTuber ने बनवा डाला एक पूरा 'शहर' 

Featured Video Of The Day
Mumbai में Gateway of India से Elephanta जा रही बोट पानी में डूबी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | Breaking