अरिजीत सिंह की नकल उतारकर गाना गाता दिखा शख्स, देख गुस्सा गए लोग, किसी ने कहा- अजीब सिंह, किसी ने फर्जी सिंह

वीडियो में एक शख्स सिंगर अरिजीत सिंह की नकल करता नजर आ रहा है. इस शख्स को फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के गाने प्यार होता कई बार है में लिप-सिंक करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अरिजीत सिंह की नकल उतारकर गाना गाता दिखा शख्स, देख गुस्सा गए लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स सिंगर अरिजीत सिंह (singer Arijit Singh) की नकल करता नजर आ रहा है. इस शख्स को फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) के गाने प्यार होता कई बार है (Pyaar Hota Kayi Baar Hai) में लिप-सिंक करते देखा जा सकता है. लेकिन, क्या इंटरनेट इस शख्स के वीडियो से इम्प्रेस हुआ? सच पूछिए तो नहीं. वीडियो को मैनक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया, जिसे मैनक मूवीहोलिक के नाम से जाना जाता है. इसके 4.5 मिलियन व्यूज हैं.

वीडियो में उस शख्स को हेडगियर पहने हुए दिखाया गया है, जो अरिजीत सिंह अपने परफॉर्मेंस के दौरान पहनते हैं. उन्होंने न केवल उनके कपड़ों की बल्कि उनकी गाने के तरीके की भी नकल करने की कोशिश की. वह वहां खड़े होकर रणबीर कपूर और अनुभव सिंह बस्सी पर फिल्माए गए गाने के लिए लिप-सिंक कर रहे थे.

देखें Video:

इंटरनेट को यह वायरल वीडियो ज़रा भी पसंद नहीं आया. लोगों ने वीडियो पर अपने ढेरों रिएक्शन दिए हैं. वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक यूजर ने नाम दिया- अजीब सिंह. तो किसी ने लिखा- अर्जेंट सिंह. एक ने लिखा- अरिजीत सिंह रुला देते हैं इसने तो हंसा दिया सबको.

वन विभाग, पुलिस अधिकारी मिलकर अरिकोम्बन हाथी को किया रेस्क्यू

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल