दिल दहला देगा VIDEO, रिंग में खूंखार शेर के साथ फाइट करता दिखा शख्स

जंगल के खूंखार जानवरों के नाम से जहां लोग डर के मारे थर-थर कांपने लगते हैं. वहां एक शख्स बड़े ही जोश से जंगल के राजा से लड़ता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

आपने आखाड़े में पहलवानों को लड़ते तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने कभी किसी इंसान को बब्बर शेर से टकराते देखा है. अगर आपका जवाब न है, तो हाल ही में इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें एक शख्स रिंग के अंदर शेर से दो-दो हाथ करते नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

जंगल के खूंखार जानवरों के नाम से जहां लोग डर के मारे थर-थर कांपने लगते हैं. वहां एक शख्स बड़े ही जोश से जंगल के राजा से लड़ता नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी खुद की ही आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. आमतौर पर रिंग में पहलवानों की ही फाइट देखने को मिलती है, लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर सामने आए इस वीडियो में एक इंसान और खूंखार शेर की फाइटिंग देखने को मिल रही है. वीडियो में इंसान खूंखार शेर पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि, यह वीडियो 1930 के दशक का है. अब यह वीडियो सच है या एडिट एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस खतरनाक फाइट वीडियो को @historyinmemes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 9 मिनट के इस वीडियो को अब तक 21.4 मिलियन लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शेर बस उसके साथ खेल रहा है, क्योंकि अगर वो उससे फाइट कर रहा होता तो अपनी पॉवर से उसे पलभर में ही हरा देता.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई में हुई धक्कामुक्की को लेकर Rahul Gandhi पर भड़के BJP नेता
Topics mentioned in this article