शख्स ने दूसरी बार तोड़ा सबसे ज्यादा पुशअप्स करने का रिकॉर्ड, एक घंटे में किए 3,249 Push Ups

फिटनेस प्रेमी डैनियल नवंबर 2022 में साथी ऑस्ट्रेलियाई लुकास हेल्मके द्वारा बनाए गए 3,206 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 3,249 पुश अप्स करने में कामयाब रहे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
शख्स ने दूसरी बार तोड़ा सबसे ज्यादा पुशअप्स करने का रिकॉर्ड, एक घंटे में किए 3,249 Push Ups

ऑस्ट्रेलियाई एथलीट (Australian athlete) डेनियल स्कैली (Daniel Scali) ने दूसरी बार एक घंटे में सबसे अधिक पुशअप करने का विश्व रिकॉर्ड (world record for the most pushups) तोड़ दिया है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, फिटनेस प्रेमी डैनियल नवंबर 2022 में साथी ऑस्ट्रेलियाई लुकास हेल्मके द्वारा बनाए गए 3,206 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 3,249 पुश अप्स करने में कामयाब रहे. डैनियल ने इससे पहले अप्रैल 2022 में 3,182 पुश अप्स के साथ रिकॉर्ड बनाया था.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Malda में हिंसा पीड़ितों से मिले Governor CV Ananda Bose