स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस... कॉलेज फंक्शन में शख्स ने माइकल जैक्सन स्टाइल में किया खतरनाक डांस, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्पिन से लेकर क्लासिक मूनवॉक तक, शशांक ने माइकल जैक्सन के सिग्नेचर स्टेप्स को बिना किसी चूक के बखूबी निभाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कॉलेज फंक्शन में शख्स ने माइकल जैक्सन स्टाइल में किया खतरनाक डांस

रांची के एक शख्स ने कॉलेज के एक कार्यक्रम में माइकल जैक्सन के शानदार स्टेप्स करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मैरून शर्ट और म्यूट ब्राउन ट्राउजर पहने शशांक सिंह एमिटी यूनिवर्सिटी में स्टेज पर आए और उन्होंने ऐसे डांस किया जैसे कि वह वाकई में डांस कर रहे हों. इंस्टाग्राम पर अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे एक बात तो साफ है: वह शख्स अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे रहा था. 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्पिन से लेकर क्लासिक मूनवॉक तक, शशांक ने माइकल जैक्सन के सिग्नेचर स्टेप्स को बिना किसी चूक के बखूबी निभाया. क्लिप में उन्हें स्टेज पर आसानी से फिसलते हुए दिखाया गया है.

देखें Video:

Advertisement

लोगों को उनका ये डांस काफी पसंद आ रहा है. लोग उनका डांस वीडियो बार-बार देख रहे हैं और वीडियो पर ढेरों तारीफ भरे कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "यह बहुत ही सहज प्रदर्शन था", जबकि दूसरे ने मज़ाक में कहा, "बहुत बढ़िया, शशांक जैक्सन!" 

Advertisement

माइकल जैक्सन की डासिंग स्टाइल पॉप, हिप-हॉप और जैज़ का मिश्रण है, जो चुस्त फुटवर्क, तीखे मोड़ और निश्चित रूप से मूनवॉक पर आधारित है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Chatgpt बना इंटीरियर डिजाइनर! महिला ने दिखाया कैसे AI की मदद से पलट दी कमरे की तस्वीर, देखने वाले नहीं कर पा रहे यकीन

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor की कामयाबी पर तिरंगा यात्रा का विपक्ष भी क्यों समर्थन कर रहा? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article