हमारे देश में लोग अपने काम को करने के लिए ज्यादातर जुगाड़ का सहारा लेते हैं, क्योंकि जुगाड़ वो तरीका है जिससे आपका काम आसान भी हो जाएगा और नामुमकिन काम भी मुमकिन हो सकता है. इसीलिए जब भी किसी को कोई काम मुश्किल लगता है या फिर असंभव लगता है तो वो अपने काम को करने के लिए जुगाड़ का तरीका अपनाता है. जुगाड़ (Jugaad) का अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देखकर आप भी कहेंगे कि सचमुच जुगाड़ तो बड़े ही काम की चीज है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स जिसके पास न कार थी न साइकिल, उसने अपने परिवार के साथ घूमने के लिए एक अनोखी गाड़ी बनाई है.
वायरल हो रहा ये वीडियो jugaadu_life_hacks नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक अजीबोगरीब गाड़ी को स्टार्ट कर रहा है. जिसमें चार छोटे पहिए लगे हैं और उसकी बॉडी एल्युमिनियम की बनी है. इस गाड़ी का आकार इतना बड़ा है कि इसमें एकसाथ 4,5 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं. गाड़ी में आगे की ओर एक स्टेयरिंग है और उसके बगल में ही जेनरेटर भी लगा है, जिससे वो गाड़ी स्टार्ट होकर चलेगी. तो देखा आपने ये है कितने कमाल का जुगाड़. लेकिन जुगाड़ के लिए भी दिमाग चलाना पड़ता है.
देखें Video:
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हर किसी को शख्स की ये जुगाड़ वाली गाड़ी पसंद आ रही है. इसीलिए कहते हैं कि जुगाड़ ऐसी चीज है, जिससे किसी भी मुश्किल काम को आसान बना सकते हैं और नामुमकिन को भी मुमकिन बना सकते हैं.