फोन पर माधुरी दीक्षित का गाना सुन अचानक मटकने लगा शख्स, लोग बोले- बारिश में निकला मेंढक

महज 23 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स रेलवे प्लेटफॉर्म पर माधुरी दीक्षित के गाने पर उछल उछल कर डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो देख यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रेलवे प्लेटफॉर्म पर डांस करता शख्स.

Man Dance On Railway Platform: रील के इस जमाने में आजकल कुछ लोगों को जहां जगह मिलती है, वहीं मटकते लग जाते हैं. इंटरनेट पर रोजाना ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें कभी लोग मेट्रो में, तो कभी ट्रेन में थिरकते नजर आते हैं. बीते दिनों कई ऐसे कई वीडियो धड़ल्ले से वायरल हुए थे, जिसमें लोग छत, क्लासरूम और सड़क पर अपनी दमदार डांस परफॉर्मेंस से लोगों का ध्यान खींच रहे थे. हाल ही में एक बार एक डांस वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक शख्स रेलवे प्लेटफॉर्म (Man dance on railway platform viral video) पर माधुरी दीक्षित के गाने पर उछल उछल कर मटकता नजर आ रहा है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों का रिएक्शन वाकई देखने का लायक था, जिसे देखकर यकीनन आप भी हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे. 

यहां देखें वीडियो

ट्विटर पर इस वीडियो को @swatic12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स सोल्जर फिल्म के बॉबी देओल के गेटअप में नजर आ रहा है, जो अपने फीन डांस ( Man railway station dance video) स्टेप्स इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'कोई लड़की है, जब वो हंसती है' (dance on Koi Ladki Hai Jab wo Hansti hai Song) पर गजब का डांस कर रहा है. इस दौरान दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग डांस कर रहे शख्स को बस एक टूक देखते ही रह जाते हैं. इस दौरान डांस कर रहे शख्स के पीछे एक लोकल ट्रेन खड़ी नजर आ रही है, जिसके कुछ दूर पर शख्स अपने डांस का जलवा बिखेर रहा है.

Advertisement

30 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 153.1K लोग देख चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'स्टेशन पर मुझे ऐसे चमगादड़ क्यों नहीं दिखते.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बारिश में ये मेंढक की तरह बाहर निकला है.'
 

Advertisement


ये भी देखें- रेखा से पैपराजी ने सोलो पोज देने के लिए कहा, तो मिला ये जवाब

Featured Video Of The Day
TMC सांसदों ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई: Sudhanshu Trivedi | Waqf Amendment Bill