185 मीटर की ऊंचाई, रस्सी पर चलकर शख्स ने पार किया रास्ता, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे, जिसमें एक शख्स अच्छी खासी ऊंचाई पर चेहरे पर मुस्कुान लिए चलते हुए अपनी ऑडियंस से बात करते नजर आया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
185 मीटर की ऊंचाई पर रस्सी पर चलता शख्स.

कतर में एथलीट जान रूज (Jaan Roose) के जमीन से 185 मीटर ऊपर स्लैकलाइन पार करने के हैरतअंगेज वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. रूज़ ने रेड बुल और कतर टूरिज्म डिपार्टमेंट के सहयोग से इस उपलब्धि को पाया. सोशल मीडिया पर सामने आए जान रूज के इस वीडियो को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. हालांकि, उनका अंदाज बेहद निराला नजर आया है, इतनी ऊंचाई पर भी वह मुस्कुराते हुए चलते हैं और वीडियो में अपनी ऑडियंस से बात करते भी दिखते हैं.

यहां देखें वीडियो

रेड बुल ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा है, जान रूज 185 मीटर पर एक टूर गाइड की तरह बोल रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में रूज़ को कतर के लुसैल मरीना में प्रतिष्ठित अर्धचंद्राकार कटारा टावर्स के बीच चलते हुए दिखाया गया है. इस दौरान तार पर चलते हुए वह अपने अनुभव के बारे में बात करते हैं. वह कहते हैं कि, उनकी दाहिनी ओर सूरज हैं और बाएं ओर हवाएं चल रही हैं, वो ये भी बताते हैं कि हवा काफी तेज है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इन सब चुनौतियों के बीच वह पतली सी तार पर चलते रहते हैं.

Advertisement

यूजर्स बोले- आप कमाल हैं

वीडियो को 1.4 मिलियन बार देखा जा चुका है और लोग जमकर इस पर लाइक्स बरसा रहे हैं. वहीं लोग इस हैरतअंगेज वीडियो को देख हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सूरज दाहिनी ओर उग रहा है, बाईं ओर हवा चल रही है... दोस्त, तुम्हारे नीचे एक खाई है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'रस्सी पर उनका भरोसा अद्भुत है.' तीसरे ने लिखा, 'इसे देखकर पूरे समय मेरी चिंता बनी रहती है.' वहीं चौथे ने लिखा, 'आप अपने काम में जो रोमांच और ऊर्जा लाते हैं. ये इंस्पायरिंग है. आपका जुनून सीमाओं को पार करता है, मानदंडों को चुनौती देता है और हमें दृढ़ संकल्प और रचनात्मकता की शक्ति की याद दिलाता है, आसमान को छूते रहो.'

Advertisement

ये भी देखें- एयरपोर्ट पर फैशन अपनाने के लिए दीपिका, कैटरीना और रकुल प्रीत पर भरोसा करें

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!