फन काढ़े बैठा था किंग कोबरा, शख्स ने पलक झपकते ही दबोची सांप की गर्दन, आगे जो हुआ, Video देख कांप उठेगी रूह

वीडियो में एक शख्स इस खतरनाक सांप की गर्दन दबोचते हुए दिख रहा है. वीडियो में एक स्नेक कैचर ने किंग कोबरा को नंगे हाथों से पकड़कर सबको हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फन काढ़े बैठा था किंग कोबरा, शख्स ने पलक झपकते ही दबोची सांप की गर्दन

सोशल मीडिया पर अक्सर सांप और दूसरे खतरनाक जीव-जंतुओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं. सांप के हमले और किंग कोबरा के खतरनाक वीडियो भी खूब देखने को मिलते हैं. किंग कोबरा तो इतना खतरनाक होता है कि इसका नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इंटरनेट पर अब इसी किंग कोबरा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी रूंह कांप जाएगी. इस वीडियो में एक शख्स इस खतरनाक सांप की गर्दन दबोचते हुए दिख रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्नेक कैचर ने किंग कोबरा को नंगे हाथों से पकड़कर सबको हैरान कर दिया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग कोबरा फन काढ़े बैठा है और तभी शख्स बिना किसी डर के किंग कोबरा पर झपटता है एक झटके में उसकी गर्दन दबोच लेता है. देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे सांप उसके लिए किसी रस्सी जैसा है. स्नेक कैचर पहले अपने पैर से किंग कोबरा का ध्यान भटकाता है और फिर चालाकी से हाथ बढ़ाकर उसे पकड़ लेता है. हालांकि, इस दौरान किंग कोबरा को संभलने का मौका तक नहीं मिलता. इतना ही नहीं, हाथ में दुनिया का  सबसे खतरनाक सांप होने के बावजूद स्नेक कैचर हंसते हुए उसे संभालने लगता है. शख्स की फुर्ती और उसके बेखौफ अंदाज़ ने लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है.

देखें Video:

इस वायरल वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 29 लाख बार देखा जा चुका है और वीडियो को 10 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसके काटने से एक आदमी की मौत कितने समय में हो सकती है? दूसरे यूजर ने लिखा- इस स्नेक कैचर के लिए ये बहुत आसान काम था. दूसरे यूजर ने लिखा- ये लोग प्रोफेसनल होते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- इसके एक बार ही काटने से इतना विष निकलता है कि एक हाथी मर सकता है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Waqf Bill Breaking News: कल Lok Sabha में पेश होगा वक्फ बिल | Waqf Bill 2025 | NDTV India