एक-एक पाई जोड़ इकठ्ठे किए खूब सारे सिक्के, फिर इन्हीं पैसों से खरीदी स्कूटी

इस स्कूटी (Scooty) के सपने को पूरा करने के लिए शख्स ने तकरीबन सात से आठ महीनों तक सेविंग्स (Savings) की. इसके लिए उसने बाकायदा एक-एक सिक्का जोड़ा था. इसके बाद ये शख्स इन सिक्कों को एक झोले में भरकर सीधे शोरूम पहुंचा, ताकि वो स्कूटी खरीद सकें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस पोस्ट को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

अक्सर कई बार इंसान कुछ ऐसे काम कर देता है, जिनके बारे में सुनकर हर कोई दंग रह जाता है. इन दिनों एक ऐसी ही खबर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. असम (Assam) के एक शख्स की स्कूटर (Scooter) खरीदने की दिलचस्प सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही है. असल में ये शख्स बाइक के शोरूम (Bike Showroom) में बोरी भर सिक्के (Sack of Coin) लेकर पहुंचा था. इन सिक्कों को उसने एक-एक कर जोड़ा था, ये पैसा उसकी कई महीने की बचत का नतीजा थी.

YouTuber Hirak J Das ने फेसबुक (Facebook) पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी. जब लोगों ने इन तस्वीरों को देखा तो वो शख्स के बारे में जानने को इच्छुक होने लगे. पोस्ट के मुताबिक शख्स ने अपने इस स्कूटी (Scooty) के सपने को पूरा करने के लिए तकरीबन सात से आठ महीनों तक सेविंग्स (Savings) की. इसके लिए उसने बाकायदा एक-एक सिक्का जोड़ा था. इसका वीडियो भी यूट्यूब (Youtube) पर शेयर किया गया है.  इसके बाद ये शख्स इन सिक्कों को एक झोले में भरकर सीधे शोरूम पहुंचा, ताकि वो स्कूटी खरीद सकें.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla