चैरिटी शॉप से खरीदी 415 रुपये की यूनिक प्लेट, बाद में पता चला थाली का ऐसा सच, जानकर शख्स की उड़ गईं नींद

उसका दिमाग तब हिल गया जब उसे पता चला कि यह असल में यह प्लेट 18वीं शताब्दी की एक अद्भुत चीनी कलाकृति थी जिसकी असली कीमत 3.66 लाख रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चैरिटी शॉप से खरीदी 415 रुपये की यूनिक प्लेट, बाद में पता चला थाली का ऐसा सच

अमेरिका के एक जाने-माने थ्रिफ्ट स्टोर में इलिनोइस के एक कार्पेट क्लीनर जॉन कार्सेरानो ने मामूली सी दिखने वाली प्लेट खरीदी जिसकी कीमत 4.99 डॉलर यानी लगभग 415 रुपये थी. लेकिन, उसका दिमाग तब हिल गया जब उसे पता चला कि यह असल में यह प्लेट 18वीं शताब्दी की एक अद्भुत चीनी कलाकृति थी जिसकी असली कीमत 3.66 लाख रुपये है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार एक चैरिटी शॉप में जॉन सामान देख रहे थे और तभी उनकी नज़र एक प्लेट पर पड़ी जो एक मॉर्डन प्लेट से ढकी हुई थी. गूगल लेंस का इस्तेमाल करके शख्स ने इसकी असली कीमत पहचान ली. ऐसी ही एक प्लेट हाल ही में 4400 डॉलर में बिकी थी इसलिए उसने बिना कुछ सोचे तुरंत 4 डॉलर में बिर रही इस प्लेट को खरीद लिया.

न्यूजवीक से बात करते हुए जॉन ने बताया, कि 5 मिनट के अंदर मुझे पता चल गया था कि मेरे पास बेशकीमती चीत थी. उन्होंने बताया कि पिछले 50 सालों में नीलामी के इतिहास में सिर्फ दो ऐसी प्लेटों की नीमाली हुई है. जॉन के पास प्राचीन चीजों को खरीदने और बेचने का अनुभव है. और वो कार्ट को तीन और लोगों के साथ देख रहे थे. लेकनि जब वे चले गए तो कोने में पड़ी प्लेट पर उनकी नजर पड़ी.

इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए वो कई नीलामकर्ताओं के पास गए. आखिरकार न्यूयॉर्क के साउथाइ ने माना कि यह एक चीनी निर्यात आर्मोरियल चैम्फर्ड प्लेट है. यह लगभग 1775 के आसपास की है. शिकागो में बोनहम्स और लेस्ली हिंडमैन ने भी प्लेट को देखने के बाद कहा कि इसकी कीमत $4,000 और $6,000 (3.33 लाख रुपये से 5 लाख रुपये) के बीच है.

जॉन ने बाद में चीन के प्राचीन चीनी मिट्टी के बर्तन के ग्रुप में बात की जहां उन्हें इसकी असली जानकारी मिली. जॉन का कहना है कि इस प्लेट की यह खासियत है कि इसका आजतक इस्तेमाल नहीं हुआ है. और न ही इसमें कोई स्क्रैच है. यह प्राचीन काल की प्लेट है. अपने ज्ञान और अनुभव की वजह से जॉन को ऐसी बेशकीमती चीज मिली जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 'नेत्र कुंभ' का भी आयोजन | NDTV India
Topics mentioned in this article