जुगाड़ है तो कुछ भी मुमकिन है. बात करें हमारे देश की तो यहां पर लोगों का आधा से ज्यादा काम तो जुगाड़ (Jugaad) से चलता है. काम को ज्यादा आसान बनाने के लिए लोग जुगाड़ का तरीका ही अपनाना पसंद करते हैं. या फिर ये कहिए की भारतीय लोगों को जुगाड़ की आदत पड़ चुकी है. लोग हर काम के लिए जुगाड़ का तारीका ज्यादा अपनाते हैं. कई बार तो नामुमकिन काम भी जुगाड़ से ही मुमकिन हो जाता है. ऐसा ही एक उदाहरण हम आपको दिखाने जा रहे हैं. ये वीडियो देखने के बाद आप भी सोचेंगे कि जुगाड़ से तो कुछ भी हो सकता है.
अगर आपके पास बड़ी गाड़ी नहीं है और आपका परिवार बड़ा है, तो ऐसे में लोगों को परिवार के साथ कहीं भी बाहर घूमने जाने के लिए कई बार सोचना पड़ता है. ऐसे में कई बार परिवार के साभी लोग एकसाथ बाहर जा ही नहीं पाते. लेकिन, एक शख्स ने ऐसा दिमाग लगाया कि उसने जुगाड़ से एक ऐसी गाड़ी बना ली, जिसपर अब उसका पूरा परिवार एकसाथ बैठकर बाहर जा सकता है.
देखें Video:
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर @adilnargolwala नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- आवश्यकता सभी आविष्कारों की जननी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने दो स्कूटर को मिलाकर एक स्टूकर बना डाला है. उसने एक स्टूकर का पीछे का हिस्सा हटाया और दूसरी स्कूटर के आगे का हिस्सा और दोनों को आपस में जोड़ दिया, जिससे स्कूटर बड़ा हो गया और अब इसमें 4 लोग यानी पूरा परिवार एकसाथ बैठ सकता है.