जुआ (Gambling) खेलने की लत को दुनिया की सबसे बुरी आदतों में शुमार किया जाता है. लेकिन कई बार जुआ में आदमी की किस्मत बदल लेता है. मतलब उसे रातोंरात अमीर (Ric) बना देता है. लेकिन एक स्याह सच ये भी है कि ज्यादातर लोग जुआ खेलते वक्त सब कुछ हार बैठते हैं. इसलिए अक्सर लोग जुआ (Gambling) खेलने की मनाही करते रहते हैं. जुआ खेलने से जुड़ा एक वाकया हाल ही में काफी सुर्खियां बटोर रहा है. ये मामला है ही इतना दिलचस्प की आप भी इसे सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे.
Dailymail एक रिपोर्ट के मुताबिक मलेशिया के कारोबारी ने लंदन (London) के एक कसीनो (Casino) में जुआ खेल 40 करोड़ रुपए गंवा दिए. लेकिन हैरानी की बात ये है कि उसने अपनी इस हार के लिए कसीनो को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. सिर्फ इतना ही नहीं शख्स ने कसीनो पर भी मुकदमा (Case) ठोंक दिया. मलेशिया के इस बिजनेसमैन की पहचान लिम हान जोह के तौर पर हुई. लिम 2015 में मलेशिया से लंदन बिजनेस ट्रिप पर गया था. वहां एक कसीनो में लिम ने 40 करोड़ रुपए गंवा दिए.
लिम जब सारे पैसे हार गया तो कसीनो पर ही उबल पड़ा. असल में लिम का कहना है कि उसके पैसे कसीनो की गलती से खोए. जब वो जुआ खेल रहा था तो कसीनो ने उसे रोका क्यों नहीं? लिम का कहना है कि कसीनो (Casino) को मुझे जुआ खेलने से रोकना चाहिए था. 2015 की इस घटना को लेकर उसने कसीनो पर केस ठोंक दिया. आपको बता दें कि लिम मलेशिया (Malasiya) के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक है. लिम की प्रॉपर्टी मलेशिया और लंदन (London) में है.
ये भी पढ़ें: कश्मीरी शख्स ने जुदा अंदाज में गाया Srivalli सॉन्ग, वीडियो देख हर कोई करने लगा तारीफ
हालांकि कसीनो (Casino) ने इस केस में आखिर में जीत हासिल की. लिम ने कसीनो पर केस ठोंकते हुए कहा कि उन्हें मशहूर लोगों को जुआ खेलने से रोकना चाहिए. लिम ने कसीनो पर इल्जाम लगाया कि उसने लालच में फंसा कर उसे बार-बार जुआ खेलने के लिए उकसाया. इसी लालच में लिम बार-बार जुआ खेलते रहा. और नतीजतन उसने 40 करोड़ रुपए गंवा दिए. अब ये खबर दुनियाभर में लोगों की दिलचस्पी की वजब बनी हुई है.