अगर ठान लो तो कुछ नामुमकिन नहीं, यही सीख दे रहा है साउथ के म्यूजिशियन की बेटी का Viral Video

इतनी कम उम्र और गंभीर बीमारी के बावजूद वे जिस जोश-ओ-ख़रोश में गा रही हैं, उसके लोग कायल हो गए हैं. Hanna की सुरीली आवाज को सुनकर लोग उन्हें शाबाशी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मलयालम संगीतकार की बेटी का वीडियो जमकर हुआ वायरल, जानें क्या है खास इसमें

मलयालयम म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर Saleem kodathoor की बेटी Hanna का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Hanna पूरी मस्ती में, पूरे सुर में और झूमते हुए एक गीत गाती नजर आ रही हैं. इतनी कम उम्र और गंभीर बीमारी के बावजूद वे जिस जोश-ओ-ख़रोश में गा रही हैं, उसके लोग कायल हो गए हैं. Hanna की सुरीली आवाज को सुनकर लोग उन्हें शाबाशी दे रहे हैं, साथ ही हौसला अफजाई भी कर रहे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर Saleem kodathoor के बेटी Hanna देखते ही देखते सोशल मीडिया स्टारर बन चुकी हैं. उनके वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.

यहां देखें वीडियो

क्यों वायरल हुआ वीडियो

Saleem kodathoor की बेटी Hanna अपनी बीमारी को मात देकर, अपने हौसले और जज्बे से दुनियाभर के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं. Hanna जन्म से ही तकलीफ की शिकार हैं, जो संभवतः गर्भ से ही उन्हें मिली है. Hanna के शरीर पर बहुत जगह स्किन गायब है. उनकी कुछ उंगलियां भी नहीं हैं. जन्म के बाद काफी समय तक Hanna चल फिर भी नहीं सकती थीं. उस वक्त Hanna की हालत देखकर माता-पिता के लिए ये कल्पना करना भी असंभव था कि, वो कभी इस तरह झूमते हुए गीत गाती नजर आएंगी. वैसे साउथ में किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं Hanna, जिनसे मिलने बड़े बड़े सितारे उनके घर पहुंचते हैं.

Advertisement

म्यूजिशियन Saleem Kodathoor शुरूआत में बेटी की ऐसी  हालत देखकर मायूस हुए, लेकिन फिर वहीं उनकी ताकत बन गईं. उन्होंने अपने कई इंटरव्यूज में कहा है कि, बेटी को देखकर उन्हें हर बार ये हिम्मत मिलती है कि इस दुनिया में किसी भी दर्द को भुलाकर आगे बढ़ना मुश्किल नहीं. Saleem Kodathoor ने मलयालम के कई अखबार और मैग्जीन्स को दिए इंटरव्यूज में ये जानकारी भी दी है कि शुरूआत में लोग उन्हें ताना मारा करते थे. उन पर आरोप लगते थे कि वो पब्लिसिटी के लिए और सिम्पेथी हासिल करने के लिए Hanna को मंच पर अपने साथ लाते हैं, लेकिन उन्होंने खामोश रह कर ही जवाब देना मुनासिब समझा. अब जब Hanna अपनी कमजोरियों से लड़ते हुए स्टार बन चुकी हैं तो सबकी बोलती बंद हो गई है.

Advertisement

* ""इनके प्यार के सामने न 'घुटना' आड़े आया न उम्र, VIDEO देख आप भी कहेंगे प्यार हो तो ऐसा
* 'आलिया भट्ट की मदद से दिल्ली पुलिस ने लोगों को किया सचेत, कभी न शेयर करें अपना OTP
* "ट्रेन की स्पीड में दौड़ाया ठेला, रियल लाइफ में इस खतरनाक स्टंट के पीछे की वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

Advertisement

देखें वीडियो- जैकलीन फर्नांडीज ब्लू ड्रेस में आईं नज़र, नए लुक में लगी बला की खूबसूरत

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा