'MP अजब है सबसे गजब है' ट्रैफिक पुलिस के इस चेतावनी से लोगों को याद आए 'यमराज'

Alerts About Traffic Accidents: हाल ही में सड़क हादसों को लेकर जबलपुर पुलिस की एक अजीबोगरीब डरा देने वाली चेतावनी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. चेतावनी को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि वाकई में 'एमपी सबसे अजब और गजब' क्यों है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
MP के जबलपुर पुलिस की इस चेतावनी से सड़क पर लोगों की 'टेढ़ी चाल हुई सीधी' देखें VIDEO

Strange Warning Of Jabalpur Police: इंटरनेट अजीबोगरीब वीडियोज का खजाना है, इसमें से कब क्या निकल कर सामने आ जाए कह नहीं सकते. यूं तो सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिनको कभी देखना तो दूर, उनकी कल्पना भी शायद ही आपने कभी की हो. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह वीडियो मध्यप्रदेश के जबलपुर का बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर आप समझ ही जाएंगे 'एमपी सबसे अजब और गजब' क्यों है. 

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो सड़क हादसे का है, जिसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का हो रहा है. यूं तो पुलिस विभाग समय-समय पर यातायात से जुड़े नियमों को लेकर लोगों को जागरुक करता रहता हैं, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग अपनी मनमर्जी चलाते हुए यातायात नियमों की अनदेखी कर अपनी ही जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने लोगों को सड़क हादसों से बचाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए एक अजीबोगरीब तिकड़म लगाया है. वीडियो को देखकर आप भी जबलपुर पुलिस के इस नयाब तरीके के 'कायल'  हो जाएंगे.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक दुर्घटनाग्रस्त कार को तिराहे के बीच बने एक बूथ पर चढ़ाया गया है, जहां बूथ पर सड़क हादसों को लेकर जबलपुर पुलिस की चेतावनी का एक बोर्ड लगा है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाए. वाकई अगर चेतावनी इतनी डरावनी होगी, तो लोग खुद ही जागरुक हो जाएंगे. जबलपुर पुलिस की यह डरावनी चेतावनी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी इस पर एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं अब तक इस वीडियो को 99 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

* ""VIDEO: लड़की के कान को बिल समझ घुस गया सांप, चिमटे से निकालता दिखा डॉक्टर
* 'Video:''5000 चोरी की कारें, 3 पत्नियां और बेहिसाब दौलत ये है देश के सबसे बड़े चोर की लाइफस्टाइल
* "हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते गर्दा उड़ा रही थीं 'आंटी' तभी फैल गया रायता!

Advertisement

* "'कांच के ग्लास में मुंह डाल एक सांस में गट-गट पानी पी गया सांप, Video देख सिहर जाएंगे आप'

* ""कोल्हापुर में मरीज के लिए 'देवदूत' बना डॉक्टर, इस तरह मिली दूसरी जिंदगी, देखें VIDEO''

देखें वीडियो-ऋतिक बेटों संग देखने पहुंचे ब्रह्मास्त्र, बाकी सेलेब्स में दिखा फिल्म का क्रेज

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन पर भड़के Pawan Kalyan? दे दी ये नसीहत | Sawal India Ka