थार और जिप्सी जैसी 4x4 इंजन वाली कारों पर भारी पड़ी लॉर्ड ऑल्टो, बर्फीली सड़क पर ऐसे दौड़ी, वायरल Video देख शॉक्ड हुए लोग

बर्फीले रास्तों के बीच लॉर्ड ऑल्टो ने थार, जिप्सी और जिम्नी को उनकी औकात दिखा दी है. देखें वायरल वीडियो

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऑल्टो का ये अंदाज देख हैरान रह जाएंगे आप

उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से स्थानीय निवासी और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. बर्फबारी में यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है और बर्फ पर वाहन भी ठीक तरह से चल नहीं पाते हैं. हाल ही में बर्फबारी इलाके से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें साफ देखा जा रहा था कि कैसे कार सड़क पर रपट रही थीं. इन बर्फीले रास्तों पर बड़ी-बड़ी कंपनियों की कार जवाब दे रही थीं.अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां बड़ी-बड़ी कारों के आगे एक छोटी सी कार बर्फीली वादियों के बीच बंजर रास्ते को चीरते हुए आगे बढ़ ही है.

बड़ी-बड़ी कारों पर भारी पड़ी लॉर्ड ऑल्टो

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे एक ब्लैक रंग की महिंद्रा थार को पानी चलते बंजर रास्ते में निकले में कितनी दिक्कत हो रही है और इसके बाद एक सफेद रंग की एसयूवी मारुति जिम्नी को भी इस रास्ते पर कड़ी मशक्कत करते देखा जा रहा है. दोनों ही कार इस रास्ते को पार करने में हांफती नजर आई. फिर थोड़ी देर बाद इसी रास्ते पर सुजुकी की जिप्सी भी रास्ते को पार करने में नाकाम रही. अंत में इस बंजर रास्ते पर मारुति-सुजुकी की लॉर्ड ऑल्टो आई और इस फिसलन वाले रास्ते पर सरपट दौड़ पार कर निकल गई. ऑल्टो के सामने बड़ी-बड़ी एसयूवी की पावर धरी की धरी रह गई.
 

लॉर्ड ऑल्टो की पावर पर लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर 2.38 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. अब सभी ऑल्टो को रियल लॉर्ड बता रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'विंटर चैन्स लाइट वेट, ट्रैक्शन सरफेस और ड्राइवर की स्किल'. दूसरा यूजर लिखता है, 'अगर कार में विंटर चैन हो तो उसकी ग्रिप मजबूत होगी, जैसे कि लॉर्ड ऑल्टो में है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'लॉर्ड ऑल्टो वाला ड्राइवर एक्सपीरियंस्ड है'. चौथा यूजर लिखता है, '4x4 जैसी कार को चलाने के लिए अच्छे ड्राइवर की जरूरत होती है'. अब कार के इस वायरल वीडियो पर लोगों के ऐसे ही मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: फंसे हुए मजदूरों में से एक का शव बरामद, Ground जीरो से Report | City Centre
Topics mentioned in this article