जूते में छिपा था ख़तरनाक कोबरा, समय रहते शख्स ने देख लिया, नहीं तो 'अनहोनी' हो जाती

क्या अपने पैर का जूता देखकर आप ये सोच सकते हैं कि बमुश्किल कुछ इंच लंबे जूते में चार फीट या उससे भी लंबा कोबरा कैसे घुस सकता है. अगर आपको ये नामुमकिन लगता है तो आप इस वीडियो को देखकर जरूर चौंक जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

बारिश का मौसम यानि पानी में डूबी जमीन पर फूंक फूंक कर कदम रखना. खासतौर से तब जब आप किसी ऐसी जगह कदम रखने जा रहे हैं जहां छुपने की कोई सी भी जगह हो सकती है. वो जगह कितनी छोटी या बड़ी होगी इसे जज बिलकुल न करें. क्योंकि सांप-बिच्छू जैसे खतरनाक प्राणी आपको कभी भी कहीं भी मिल सकते हैं. अगर आप ये सोचते हैं कि कई फीट लंबा सांप किसी बड़ी जगह पर ही मिल सकता है तो ये आपकी गलती है. इस गलती को लापरवाही में न बदलें और सतर्क रहें. ये सलाह आपको मजाक लगती है तो ट्विटर पर वायरल हो रहा वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए. जो आपकी गलतफहमी दूर कर देगा.

जूते में छुपा जहरीला सांप

कोबरा दुनियाभर के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. जिसे देखकर ही खून ठंडा पड़ जाता है. ये सांप जितना जहरीला है उतना ही लचीला भी और फुर्तीला भी. जो किसी भी छोटी से छोटी जगह पर छिपा हो सकता है. आईएफएस सुशांत नंदा ने ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो को देखकर आप ये समझ जाएंगे कि बारिश के मौसम में सावधानी बरतनी कितनी जरूरी है.

Advertisement

क्या खास है वीडियो में?

क्या अपने पैर का जूता देखकर आप ये सोच सकते हैं कि बमुश्किल कुछ इंच लंबे जूते में चार फीट या उससे भी लंबा कोबरा कैसे घुस सकता है. अगर आपको ये नामुमकिन लगता है तो आप इस वीडियो को देखकर जरूर चौंक जाएंगे. वीडियो में जूतों का पेयर दिखाई दे रहा है. सर्प विशेषज्ञ जैसे ही इस जूते को टटोलती है, अचानक एक कोबरा फुफकारता हुआ बाहर निकलता है. गुस्साया हुआ कोबरा स्नेक एक्सपर्ट को डंसने की भी कोशिश करता है. हालांकि वो कामयाब नहीं हो पाता. एक्सपर्ट आखिरकार उसे काबू में कर ही लेती है. ये वीडियो शेयर करते हुए आईएफएस सुशांत नंदा ने लिखा है कि मानसून में ये किसी भी जगह पर मिल सकते हैं. इसलिए सावधान रहें और जरूरत पड़ने पर एक्सपर्ट की मदद लेना न भूलें.

Advertisement

वीडियो देखें- CCTV फुटेज : हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार कार की पिकअप वैन से जोरदार टक्कर

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर