मिठाई की दुकान में खुली रखी थी मिठाइयां, मजे से खाती नजर आई छिपकली, देखें वीडियो

एक मिठाई की दुकान का वायरल हो रहा यह वीडियो आपकी आंखें खोल देगा कि, जिन मिठाइयों को आप खुशियों का पिटारा समझकर घर ले जाते हैं, वो असल में जहरीला भी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

त्योहारों में सबसे अधिक किसी चीज की डिमांड होती है, तो वो है मिठाई. त्योहारों पर मिठाइयां खरीदने के लिए मिठाई की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं. तरह-तरह की मिठाइयों के साथ हर कोई खुशियां भरकर अपने घर ले जाना चाहता है, लेकिन एक मिठाई की दुकान का वायरल हो रहा यह वीडियो आपकी भी आंखें खोल देगा कि, जिन मिठाइयों को खुशियों का पिटारा समझ कर आप घर ले जाते हैं, वो जहरीला भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मिठाई की एक दुकान का यह वीडियो बेहद डराने वाला है.

मिठाई चाटती नजर आई छिपकली

Shatarpalsingh नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो एक मिठाई की दुकान का है. जहां ढेर सारी मिठाइयां बना कर एक लाइन से रखी गई हैं. गुलाब जामुन से लेकर रबड़ी तक इस दुकान में बना कर यूं ही खुले में रखी गयी है. हैरानी तो तब होती है, जब एक छिपकली रबड़ी पर बैठी हुई अपनी लंबी सी जीभ को निकाल कर रबड़ी का स्वाद चखती हुई नजर आती है. छिपकली रबड़ी के एक कुल्हड़ के ऊपर ही बैठी हुई नजर आती है और दूसरे से रबड़ी खा रही होती है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने जताई चिंता

वीडियो को देखने वाले हैरान हैं और इस दुकान की मिठाई खाने वाले लोगों को लेकर चिंतित भी. ढेरों लोगों ने कमेंट कर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एक यूजर ने लिखा, 'कृपया दुकान का नाम और शहर बताएं......ताकि लोग इस दुकान के बारे में जागरूक हो सकें.' दूसरे ने लिखा, 'दुख की बात है ये दुनिया सिर्फ कमाई कर रही हैं, इंसान की किसी को चिंता नहीं.' तीसरे ने लिखा, 'ये मजाक की बात नहीं है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America ने Canada, Mexico, China पर टैरिफ बढ़ाया, तीनों देशों ने किस तरह दिया जवाब?