पापा के साथ 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' गा रही थी छोटी बच्ची, Video इतना क्यूट है कि 15-15 बार देख रहे लोग

अब यह वीडियो ऑनलाइन लोगों के दिलों को पिघला रहा है. वीडियो को अबतक 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पापा के साथ 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' गा रही थी छोटी बच्ची

Father daughter duo: आजकल जिसे देखो वही इंस्टाग्राम पर रील्स देखने में बिजी रहता है. लोगों को जब, जहां, जैसे भी टाइम मिलता है, लोग इंस्टाग्राम पर रील्स देखने लग जाते हैं. ऐसे में हमें हर रोज़ कुछ न कुछ मज़ेदार और दिल जीत लेने वाली चीजें देखने को मिल ही जाती हैं. ऐसा ही एक पिता-बेटी की जोड़ी का वीडियो सामने आया है. जो अब इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है.

इंस्टाग्राम यूजर तेनजिन न्गवांग (@ngawang_126) ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ मोहम्मद रफी का क्लासिक ट्रैक आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब न्गवांग मशहूर लाइन आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर गाते हैं, तो उनकी बेटी भी साथ में अपनी प्यारी सी आवाज़ में गाने में उनका साथ देती है - एक ऐसा पल जो निश्चित रूप से आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा.

देखें Video:

कैप्शन सब कुछ कहता है: "आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे मेरी प्यारी तेनज़िन डोंसेल के साथ." अब यह वीडियो ऑनलाइन लोगों के दिलों को पिघला रहा है. वीडियो को अबतक 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इंस्टा पर आज सबसे क्यूट चीज. दूसरे यूजर ने लिखा- मैंने तो इसे 15 बार देखा. तीसरे यूजर ने लिखा- इंटरनेट का सबसे प्यारा वीडियो.

ये भी पढ़ें: महिला ने आधी से ज्यादा खाली आइसक्रीम फिर कोन से निकली छिपकली की पूंछ, दुकान सील, कंपनी पर 50 हज़ार जुर्माना

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर ओवैसी ने बढ़ाया तापमान | Bihar Politics | Nitish Kumar