छोटी बच्ची ने सड़क किनारे बैठे बीमार बुजुर्ग को अपने हाथों से पिलाया पानी, Video दिल जीत लेगा

इसमें एक छोटी लड़की को एक बुजुर्ग (elderly man) को बोतल से पानी पीने में मदद करते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छोटी बच्ची ने सड़क किनारे बैठे बीमार बुजुर्ग को अपने हाथों से पिलाया पानी

आप जो वीडियो देखने जा रहे हैं वह इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज है, हम शर्त लगाते हैं! इसमें एक छोटी लड़की को एक बुजुर्ग (elderly man) को बोतल से पानी पीने में मदद करते हुए दिखाया गया है. ऐसा लगता है कि उसकी स्थिति के कारण, जब इस लड़की उन्हें देखा तो वह शख्स बोतल को पकड़ने में असमर्थ था.

वीडियो में आप एक बुजुर्ग शख्स को सड़क के किनारे बैठे हुए देख सकते हैं. उसका हाथ लगातार कांप रहा है, जो शायद किसी विशेष स्थिति के कारण हो रहा है. बुजुर्ग को परेशान देख बच्ची ने बोतल से पानी पीने में मदद की. उसने ध्यान से एक हाथ से उसकी पीठ को सहारा दिया और दूसरे हाथ से बोतल को पकड़ रखा था.

देखें Video:

इंटरनेट पर लोग इस दिल को छू लेने वाले वीडियो को देखकर काफी खुश हो रहे हैं. हर कोई बच्ची और उसकी परवरिश की तारीफ कर रहा है. गुडन्यूज मूवमेंट के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम पर इसे 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

ये Video भी देखें:

सूरत में बीटेक के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, बनाया Humanoid roboot

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: कौन जीत रहा Jangpura की जंग, क्या ये Sisodia की सबसे मुश्किल लड़ाई?