सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता. जिनमें से बहुत से वीडियो से होते हैं, जो काफी मजेदार होते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी पर कंट्रोल ही नहीं कर पाते. तो वहीं कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आप सोच में पड़ जाते हैं और अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते हैं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक छोटे से बच्चे का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि ये ऑनलाइन क्लास का असर है. वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चा स्कूटी की सीट पर लिखे शब्द को पढ़ता है, लेकिन उसे बढ़ने के बाद वो जो नया शब्द बोलता है, उसे सुनकर कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएगा.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा स्कूटी की सीट कवर पर लिखे अंग्रेजी के शब्द के अक्षरों को पढ़ता रहा है. बच्चा सारे अल्फाबेट्स को सही-सही बताता है. लेकिन इसके बाद जो शब्द वो बोलता है, उसे सुनने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. दरअसल, सारे अल्फाबेट्स सही-सही बताने के बाद बच्चा उस शब्द को स्कूटी बताता है. जबकि आप देख सकते हैं कि सीट कवर पर स्कूटी नहीं लिखा है बल्कि उसपर ज्यूपिटर लिखा है.
देखें Video:
वीडियो को इंस्टाग्राम पर comedynation.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक लगभग एक हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, कई लोगों ने इस पर इमोटिकॉन के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. कोरोना महामारी की वजह से लोगों की इस न्यू नॉर्मल लाइफ के इस ऑनलाइन क्लास का छोटे बच्चों पर नकारात्मक असर भी काफी पड़ा है.
अलविदा बप्पी दा: 19 साल की उम्र में बतौर संगीतकार शुरू किया था सफर (Aired: June 2017)