छोटे बच्चे ने ‘अंग्रेजी बीट’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, फ्लोर पर किए धमाकेदार स्टेप्स, लोग बोले- Superstar - देखें Video

वीडियो को हिमांक मिश्रा नाम के यूजर ने पोस्ट किया था, जो अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को एक डांसर बताता है. 17 सेकंड की इस क्लिप में हिमांक को यो यो हनी सिंह के गाने की धमाकेदार बीट्स पर पूरे जोश के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छोटे बच्चे ने ‘अंग्रेजी बीट’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, फ्लोर पर किए धमाकेदार स्टेप्स

छोटे बच्चे कई बार ऐसे कुछ कर देते हैं, जो हम सभी को हैरान कर देता है. आजकल के चोटे बच्चे इतने टैलेंटेड होने लगे हैं कि कई बार तो बड़े भी उनकी बराबरी नहीं कर पाते. सोशल मीडिया पर एक छोटे लड़के का घमाकेदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है. बच्चे के डांस को देखकर हर कोई हैरान है, सबको यही लग रहा है कि आखिर ये छोटा सा बच्चा इतना परफेक्ट डांस कैसे कर पा रहा है. पॉप्युलर सॉन्ग अंग्रेज़ी बीट पर अपने एनर्जेटिक डांस से लोगों का अपना दीवाना बनाने वाले इस 7 साल के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग को बच्चे के डांस वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

वीडियो को हिमांक मिश्रा नाम के यूजर ने पोस्ट किया था, जो अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को एक डांसर बताता है. 17 सेकंड की इस क्लिप में हिमांक को यो यो हनी सिंह के गाने की धमाकेदार बीट्स पर पूरे जोश के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. वीडियो किसी शादी का लग रहा था और बच्चे ने थ्री-पीस सूट पहना हुआ था. उसका एनर्जेटिक डांस आपको भी उसके साथ डांस करने के लिए मजबूर कर देगा.

देखें Video:

ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, लोग जमकर बच्चे के डांस की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 58 हजार बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सुपरस्टार. दूसरे यूजर ने लिखा- किलर एक्सप्रेशन.

Featured Video Of The Day
Govinda-Sunita ने साथ मनाई Ganesh Chaturthi, Divorce की अफवाहों पर लगा फुल स्टॉप!