सोशल मीडिया पर अक्सर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ दिल दहला देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इन वीडियो को बनाने में कितनी मेहनत लगती है. जंगल में यूं तो एक से बढ़कर एक खूंखार जानवर मौजूद हैं, जिन्हें देखते ही अन्य जानवर तो क्या इंसानों की भी धड़कनें तेज हो जाती हैं. ऐसी स्थिति में भी जंगल में फोटोग्राफी करने वाले वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर एक-एक तस्वीर के लिए घंटों जंगली जानवरों के बीच से गुजारते हैं. ऐसे में कभी जब उनका सामना किसी जंगली जानवर से हो जाता है, तो उन्हें बहुत समझदारी और संयम से अपना काम करना होता है, लेकिन बदलते वक्त के साथ फोटोग्राफी का भी अंदाज बदल रहा है. अब खूंखार जानवरों के इलाके में सिर्फ स्टिक कैमरे की मदद से भी काफी अच्छे वीडियो बनाए जा सकते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें जंगल में लगे एक सेल्फी स्टिक कैमरे को शेर खाने की कोशिश करता नजर आ रहा है, लेकिन जब वो उसे खाने में असमर्थ हो जाता है, तो उसे मुंह में दबाकर इधर-उधर भागते नजर आता है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शेर सेल्फी स्टिक कैमरे को मुंह में दबाए जंगल में इधर-उधर भागता नजर आ रहा है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो शेर खुद की रील बना रहा हो. इंटरनेट पर रोजाना जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो वाकई कमाल का है, जिसे देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान खिल उठेगी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी. इस कमाल के वीडियो को 1.1 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 7 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स खूब मौज भी ले रहे हैं.