अकेले भैंसे पर टूट पड़ा शेर, अगले ही पल बदल गया पूरा खेल! दोस्तों के झुंड ने फिर जो किया, Video कर देगा हैरान

इस वीडियो को अबतक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 87 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यही होती है सच्ची दोस्ती!”

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भैंसे को अकेला पाकर शेर ने सोचा खत्म कर देगा खेल

जंगल का कानून साफ है, जो ताकतवर है, वही राजा है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने यह साबित कर दिया कि एकता सबसे बड़ी ताकत है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शेर घात लगाकर एक अकेली भैंस पर हमला करता है. शेर उसे पकड़ने की पूरी कोशिश करता है और कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगता है कि अब यह भैंस नहीं बचेगी. लेकिन तभी खेल पलट जाता है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीछे से भैंसों का पूरा झुंड दौड़ता हुआ आ रहा है. अपने साथी को मुश्किल में देखकर वे गुस्से में शेर पर हमला कर देते हैं. कुछ भैंसें शेर को सींगों से डराती हैं तो कुछ उसे घेर लेती हैं. मजबूर होकर शेर को पीछे हटना पड़ता है और वो वहां से भाग निकलता है. क्योंकि वह भी कहीं न कहीं यूनिटी ऑफ पॉवर यानी एकता की शक्ति को समझ रहा होता है.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर (@jadisafaris) नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- जंगल के बीचों-बीच, हर पल अस्तित्व की लड़ाई है. एक शेर ने नदी किनारे एक भैंस पर अपने जबड़े बंद कर लिए, उसे गिराने की ठान ली. लेकिन तभी कुछ अविश्वसनीय हुआ. परछाई से एक और भैंस प्रकट हुई, जो अपने दोस्त के बगल में निडरता से खड़ी थी. साहस के उस एक ही कार्य ने उस शक्तिशाली शेर को जंगल में पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. यह सिर्फ एक शिकार नहीं है, यह वफादारी, बहादुरी और प्रकृति में एकता की अटूट भावना की कहानी है.

इस वीडियो को अबतक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 87 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यही होती है सच्ची दोस्ती!” दूसरे ने लिखा- “टीमवर्क में है असली ताकत!” यह वीडियो न केवल रोमांचक है बल्कि एक शानदार संदेश भी देता है, अगर साथ हो तो कोई मुश्किल बड़ी नहीं होती.

यह भी पढ़ें: ये कैसी दीवानियत है! जलते तवे पर बैठकर शख्स ने बनाई रील, वायरल होने की दीवानगी में पार की हदें

Advertisement

फोटो के लिए क्यूट पोज दे रही थी बच्ची, जब मोबाइल में देखी अपनी तस्वीर, डर के मारे हुआ बुरा हाल!

ऑफिस से छुट्टी मांगने के लिए शख्स ने लगाया घर के माइक्रोवेव वाला जुगाड़, फोन पर सुनाई ऐसी आवाज़, डर गया बॉस!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hong Kong Fire: एक साथ 7 इमारतों में आग, अग्निकांड में 44 लोगों ने गंवाई जान | Breaking News
Topics mentioned in this article