Leopard pays a visit to Vaishno Devi shrine: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हर साल लाखों लोग जाते हैं, यही वजह है कि इस रूट की तमाम ट्रेनें और बसें हमेशा फुल रहती हैं. माता के दर्शन के बाद भक्त प्रसाद रूपी आशीर्वाद लेकर अपने घर को लौट जाते हैं. कुछ लोग तो हर साल माता के दर्शनों के लिए जाते हैं. माता के दरबार जुड़े ऐसे कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ अचानक मंदिर की सीढ़ियों पर भागने लगता है. इस वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों के बीच पहुंचा तेंदुआ (Leopard Captured Near Vaishno Devi Katra)
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के बीच अचानक एक तेंदुआ आ जाता है, लोग कुछ भी नहीं समझ पाते हैं और उसे रास्ता दे देते हैं. वहीं कुछ लोग इस दौरान काफी घबराए हुए भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, तेंदुआ किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता और वहां से चुपचाप निकल जाता है. हालांकि, ये वीडियो पुराना है, जिसे अब एक बार फिर शेयर किया जा रहा है.
गजब:-हे भगवान! इस हकीकत को देख AI के भी छूटे पसीने, ऊंट को करवाई बाइक की सवारी
लोगों ने बताया चमत्कार (Leopard viral video)
अब माता के दरबार में तेंदुआ दिखा है तो लोग तो बातें करेंगे ही, वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे माता का चमत्कार बता रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये माता की सवारी है जो मंदिर के आसपास ही रहती है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि माता की सवारी कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकती है. यही वजह है कि इसने वहां मौजूद भक्तों को नुकसान नहीं पहुंचाया. हालांकि, ऐसे यूजर्स भी कमेंट बॉक्स में हैं जो लोगों को बता रहे हैं कि माता की सवारी का पेट भरा हुआ था, यही वजह है कि वो चुपचाप वहां से निकल गया.
ये भी देखें:-जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा