दो हिरण की लड़ाई में तेंदुए ने उठाया फायदा, पलभर में शिकार को किया ढेर, घसीटकर ले गया

एक्स पर वायरल इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, कैसे दो लोगों की लड़ाई में अक्सर तीसरा फायदा उठा लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Leopard Viral Video: आपने अपनी जिंदगी में कभी न कभी तो ये सुना ही होगा कि, दो लोगों की लड़ाई में अक्सर तीसरा फायदा उठा लेता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो की शुरुआत में दो हिरण आपस में लड़ते नजर आते हैं, लेकिन तभी झाड़ियों के बीच घात लगाए बैठा एक खूंखार तेंदुआ मौके का फायदा उठाते हुए, एक तेजतर्रार हिरण को अपना शिकार बना लेता है. 

यहां देखें वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @LatestKruger नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो चौंकाने के साथ-साथ बहुत बड़ी सीख भी दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो हिरण के बीच बुरी तरह हो रही लड़ाई में एक तेंदुआ अपना शिकार कर के निकल जाता है. वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे एक तेंदुआ पहले से ही झाड़ियों के पीछे छिपकर घात लगाए बैठा था और मौका मिलते ही वह बड़ी ही फुर्ती से एक हिरण को तबोच लेता है. 

वीडियो में आगे तेंदुआ हिरण को घसीटते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाता है. बस इसी प्वाइंट पर यह वीडियो भी खत्म हो जाता है. 15 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 11 हजार लोग देख चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'तेंदुए ने आपस में लड़ते हिरणों को चौंका दिया.'

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour