तेंदुए ने साइकिल से जा रहे शख्स पर अचानक किया हमला, पीछे से ऊपर कूदकर झपटा, पुराना Video वायरल

Leopard Attack Video: एक तेंदुए (Leopard) का साइकिल सवार एक शख्स पर हमला करने का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जून, 2022 की पुरानी क्लिप ने एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींचा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेंदुए ने साइकिल से जा रहे शख्स पर अचानक किया हमला

Leopard Attack Video: एक तेंदुए (Leopard) का साइकिल सवार एक शख्स पर हमला करने का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जून, 2022 की पुरानी क्लिप ने एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींचा है. क्लिप को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया था और इस वीडियो को देखकर आप भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

क्लिप की शुरुआत एक शख्स के साथ होती है जो एक जंगल से गुजरने वाले राजमार्ग के किनारे साइकिल से जा रहा है. वीडियो में कुछ सेकंड के लिए, एक तेंदुआ झाड़ियों से कूदता हुआ और शख्स पर झपटता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, शख्स सुरक्षित बच जाता है और तेंदुआ भी वापस जंगल में भाग जाता है.

देखें Video:

वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. तेंदुए के अचानक हमले को देख लोग हैरान रह गए. कई लोगों ने बताया कि यह घटना असम में हुई थी.

अलीगढ़ के प्रथामिक स्कूल में घुसा मगरमच्छ, देखें चौकाने वाला वीडियो

Featured Video Of The Day
Davos: Banega Swasth India 2025 में Chirag Paswan ने Food For All को लेकर की बात | Dettol | BSI