Langoor snatches Roti from Boy Hands: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपने बेटे को मुसीबत में देखकर भी मदद करने की बजाय वीडियो बनाता दिख रहा है. वीडियो में एक लंगूर छत से उतरकर छोटे बच्चे के हाथ से रोटी छीन लेता है और वहीं बैठकर खाने लगता है. बच्चा घबरा कर रोने लगता है, लेकिन पिता उसे शांत कराते हुए सिर्फ इतना कहते हैं, 'बैठे रहो, काटेगा नहीं.'
बच्चे की भूख पर भारी पड़ा बाप का कॉन्टेंट (father films monkey stealing roti)
वीडियो में पीछे से महिला की आवाज़ (संभवतः मां) आती है जो कहती हैं, 'अरे वो रो रहा है, हटा लो,' लेकिन पिता बेहद आराम से जवाब देते हैं, 'नहीं काटेगा, पापा है तो.' यह वीडियो @gharkekalesh नाम के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'एक बंदर और एक बच्चे के बीच कलेश.' महज 37 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 5 हजार से अधिक लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा (langoor ne bache se cheeni roti)
जहां कुछ लोगों ने इस वीडियो को मज़ाकिया नजरिए से देखा, वहीं अधिकतर यूज़र्स ने इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा, 'इस पिता को शर्म आनी चाहिए. जानवर कुछ भी कर सकता था.' एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'बच्चे के लिए यह अनुभव ट्रॉमैटिक हो सकता है, ये कंटेंट क्रिएशन नहीं पेरेंटिंग की नाकामी है.' कई लोग तो इतने नाराज़ हो गए कि उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग कर डाली. एक यूज़र ने कहा, 'बच्चे की जान खतरे में डालने के लिए बाप को जेल में डाल देना चाहिए.'
ये भी पढ़ें:-खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी