मां दुर्गा के नाम पर लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव की बेटी का रखा है ये नाम

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लालू प्रसाद यादव अपनी पोती को गोद में लेकर प्यार कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो के साथ कई तस्वीरें भी मौजूद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन चुके हैं. उनके घर लक्ष्मी आई है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल भी हुए हैं. तेजस्वी यादव ने सबको शुक्रिया भी कहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि तेजस्वी की बेटी का नाम क्या है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए रोहिणी अचार्या ने बच्ची का नाम बताया. उन्होंने राजद नेता लालू प्रसाद यादव और उनकी नन्ही पोती का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने बताया कि बेटी का नाम कात्यायनी है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लालू प्रसाद यादव अपनी पोती को गोद में लेकर प्यार कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो के साथ कई तस्वीरें भी मौजूद हैं. इस नाम को जानने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स काफी खुश नज़र आ रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए बताया कि मां दुर्गा के नाम पर बच्ची का नाम रखा गया है.

तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है

वायरल हो रहे इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- एक दम दादा पर गई है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत सुंदर है.

यूपीआई पेमेंट से जुड़ा नया नियम, आम ग्राहकों के लिए कोई चार्ज नहीं

Featured Video Of The Day
Top News: Prayagraj Flood News | Weather Update | Kulgam Encounter | Trump Tariffs | Bihar SIR