लबूब डॉल बनीं भाभी ! साड़ी-जूलरी में दिखा देसी अंदाज़, वायरल पोस्ट पर बोला यूजर- मेरी एक्स की याद दिला दी

इन दिनों इंटरनेट पर 'लबूब डॉल भाभी' छाई हुई हैं. इसमें लबूब डॉल को इंडियन कल्चरल लुक में देखा जा रहा है. इस डॉल को साड़ी पहनाई हुई है और उसे जूलरी से लाद रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लबूब डॉल का देसी वर्जन, साड़ी-जूलरी पहना बना दिया भाभी

Desi Look of Labubu Doll: सोशल मीडिया पर कब-क्या वायरल हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. इन दिनों इंटरनेट पर 'लबूब डॉल भाभी' छाई हुई हैं. इसमें लबूब डॉल को इंडियन कल्चरल लुक में देखा जा रहा है. इस डॉल को साड़ी पहनाई हुई है और उसे जूलरी से लाद रखा है. अब सोशल मीडिया पर 'लबूब डॉल भाभी' लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रही हैं. गौरतलब है कि हाल ही में उर्वशी रौतेला को विंबलडन के फाइनल मुकाबले में देखा गया था. यहां उनके हैंड बैग पर चार लबूब डॉल लटकी हुई थीं. तब से यह 'लबूब डॉल' ने सोशल मीडिया पर कब्जा कर लिया है. इस बीच 'लबूब डॉल' को लोगों ने 'इंडियन भाभी' बनाकर सोशल मीडिया पर पेश किया है, जिस पर लोग बहुत प्यार लुटा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाई 'लबूब डॉल भाभी' (Labubu Doll Bhabhi Viral)

सोशल मीडिया पर वायरल 'लबूब डॉल भाभी' के लुक की बात करें तो उसे लाल रंग की साड़ी पहना रखी है, जिस पर गोल्डन वर्क हो रहा है. साथ ही एक हैवी मांग टीक भी इसको पहना रखा है. 'लबूब डॉल का यह देसी वर्जन है, जिसे लोग भाभी के रूप में देख रहे हैं. वायरल 'लबूब डॉल भाभी' के इस पोस्ट पर लोग क्या कमेंट्स कर रहे हैं, यह भी जान लेते हैं. इस पोस्ट पर अब तक 2 लाख 80 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और लोगों के मजेदार कमेंट पढ़कर आपका पेट दुखने वाला है.

देखें Video:
 

'लबूब डॉल भाभी' पर लोगों के कमेंट्स (Labubu Doll Trend)
'लबूब डॉल भाभी' पर एक ने लिखा  है, 'भाभी मेरी भूत वरगी'. दूसरा यूजर लिखता है, 'अब लगे हाथ इसकी शादी भी कर दो'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'एनाबेल को चंद्रमुखी बना दिया'. एक ने लिखा है, 'तुमने मुझे मेरी एक्स की याद दिला दी'. वहीं, इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कईयों ने लाफिंग इमोजी भी शेयर किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, लबूब एक काल्पनिक कैरेक्टर है, जिसे हांगकांग के एक आर्टिस्ट कासिंग लुक ने साल 2015 में बनाया था, जो नॉर्डिक परियों की कहानियों से प्रेरित है. 'लबूब डॉल' अपने डिजाइन से चर्चा में हैं, क्योंकि इसकी आंखें और दांत बड़े-बड़े हैं और जिसके कारण इसका लुक डरावना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ब्लैक पैंथर और जैगुआर के बीच हुई ऐसी पटका-पटकी, लोगों ने समझा हो रही लड़ाई, फिर जो हुआ, आपने कभी देखा नहीं होगा!

Advertisement


 

Topics mentioned in this article