पेड़ से कई फुट ऊपर फन फैलाकर बैठा था King Cobra, साइज देख छूटे लोगों के पसीने

पेड़ की सबसे ऊंची शाखा पर बैठा विशालकाय किंग कोबरा फन फैलाकर शिकार की तलाश में था या दुनिया को दे रहा था चेतावनी? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पेड़ की टहनी पर फन उठाए बैठा दिखा किंग कोबरा, वीडियो देख सहमे लोग

King Cobra Viral Video: जंगल का सबसे खतरनाक और रहस्यमयी सांप, किंग कोबरा...एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इस बार वजह है उसका वायरल वीडियो, जिसमें यह विशालकाय सांप किसी पेड़ की सबसे ऊंची शाखा पर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. वो भी अपने फन को पूरी तरह फैलाए हुए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, किंग कोबरा एक घनी हरियाली वाले जंगल में ऊंचे पेड़ की शाखा पर बेहद शांत लेकिन खतरनाक मुद्रा में बैठा है. उसकी लंबाई और फन का आकार देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. आमतौर पर सांप जमीन पर ही पाए जाते हैं, लेकिन यह किंग कोबरा जिस ऊंचाई तक पहुंचा, वह असामान्य और चौंकाने वाला है.

फन फैलाकर पेड़ पर चढ़ा किंग कोबरा (King Cobra Snake Video)

वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ, नेटिज़न्स के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, इतना विशाल सांप कभी नहीं देखा, ऊपर से पेड़ पर. डरावना और हैरतअंगेज़. वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ये नज़ारा तो नेशनल जियोग्राफिक में भी कम ही दिखता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, किंग कोबरा अपनी ऊंचाई और ताकत के लिए जाना जाता है. यह दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप होता है, जिसकी लंबाई 18 फीट तक जा सकती है. आमतौर पर यह जमीन पर रहना पसंद करता है, लेकिन खतरे की आशंका या शिकार की खोज में ये पेड़ पर भी चढ़ सकता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो (snake on tree)

पेड़ की ऊंचाई पर बैठकर फन फैलाना न सिर्फ खतरे का संकेत है, बल्कि यह उसके इलाके में मौजूदगी का एलान भी माना जाता है. कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह व्यवहार तब देखा जाता है जब सांप सतर्क होता है या अपने एरिया की रक्षा कर रहा हो. यह वायरल वीडियो न सिर्फ एक रोमांचकारी दृश्य है, बल्कि यह जंगल की दुनिया में छिपे रहस्यों और खतरों की झलक भी देता है. अगर आप सांपों के व्यवहार में रुचि रखते हैं, तो यह वीडियो जरूर देखना चाहिए, लेकिन कमजोर दिल वालों को सतर्क रहना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
NDTV की मुहिम: Balcony से गमला हटाओ, बहुमंजिला इमारतों में गिरते गमले और AC का खतरा, जानिए कैसे बचें