ड्यूटी के बाद मस्ती मूड में नजर आए फायरफाइटर्स, बस के अंदर ही डांस से मचाया धमाल, VIDEO वायरल

Firefighters Video: इन दिनों इंटरनेट पर केरल फायर एंड रेस्क्यू के ऑफिसर का एक इंस्टाग्राम रील लोगों का दिल जीत रहा है. क्या आपने देखा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ड्यूटी के बाद पार्टी मूड में नजर आए फायरफाइटर्स, बस के अंदर का नजारा हुआ VIRAL

Kerala Firefighters Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल के कोल्लेंगोड ( Kollengode division of Kerala) फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज (Kerala Fire and Rescue Services) के फायरफाइटर्स का एक शानदार डांस वीडियो खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में फायरफाइटर्स 'कल्याणरमन' (Malayalam film Kalyanaraman) फिल्म के हिट गाने 'थिंकले पूथिंकले' (Thinkale Poothinkale) गाने पर एनर्जेटिक मूव्स के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो गया कि अब तक इसे 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ड्यूटी के बाद मस्ती, सोशल मीडिया पर धूम (Kerala firefighters viral video)

इस वीडियो को 'ड्यूटी के बाद रिलैक्सिंग मोमेंट्स' (Relaxing moments after duty) कैप्शन के साथ शेयर किया गया था. वीडियो में केरल फायरफाइटर्स अपनी आधिकारिक फायर सर्विस गाड़ी के अंदर पूरे जोश और मस्ती में नाचते (dance performance) दिख रहे हैं. उनकी यह एनर्जी और खुशी सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आई. इस वीडियो को फिल्माने वाले राहुल पीपी (Rahul PP), जो खुद एक फायर और रेस्क्यू अधिकारी हैं, अपने वीडियो क्रिएशन के जुनून के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी इस शानदार क्रिएटिविटी की बदौलत यह वीडियो अब लाखों दिलों में जगह बना चुका है.

यहां देखें वीडियो

सेलेब्रिटीज और फैंस ने बरसाया प्यार (firefighters fun dance video)

वीडियो के कमेंट सेक्शन में ढेरों दिल वाले इमोजी और प्यार भरे मैसेज देखने को मिल रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इन्हें 'पूकी कॉप्स' (Pookie Cops) नाम दिया है, तो कुछ ने इनकी डांसिंग स्किल्स की जमकर तारीफ की. केरल के इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि फायरफाइटर्स सिर्फ बहादुरी से आग बुझाने का काम नहीं करते, बल्कि वे अपनी लाइफ को खुलकर जीना भी जानते हैं.

इंटरनेट पर वायरल हुआ यह वीडियो क्यों खास है? (Firefighters dance video)

आमतौर पर गंभीरता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए पहचाने जाने वाले फायरफाइटर्स का यह मस्तीभरा रूप देखना दिलचस्प है. केरल का पारंपरिक संगीत और फायरफाइटर्स का जोश, दोनों ने मिलकर इस वीडियो को खास बना दिया. 5 मिलियन व्यूज के बाद यह वीडियो अब और भी ज्यादा शेयर किया जा रहा है, जिससे यह पूरे भारत में चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Dubai में India VS Pakistan का महामुकाबला, सुपर संडे | Muqabla | Sports