महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही हैं कनुप्रिया मुंध्रा, फैशन के ज़रिए बना रही हैं पहचान

लोकल से ग्लोबल तक इस कंपनी की पहुंच हैं. कोशिश है कि आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कपड़ों का निर्माण करे. अपनी ज़िंदगी को निखारने के लिए लोग बेहतरीन ड्रेस का चयन करते हैं. जिम से लेकर कई खास कार्यक्रम पर लोग खुद को फैशन के अनुरुप रखना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

Social Media के जमाने में सभी लोग फिट रहना चाहते हैं. फिटनेस की बात हो या फैशन की, लोग हरेक क्षेत्र में अलग दिखना चाहते हैं. आज के समय में सभी इवेंट्स के लिए अलग-अलग ड्रेस हैं. लोग इनका इस्तेमाल कर अलग पहचान बना रहे हैं. देखा जाए तो फैशन और लाइफस्टाइल की इंडस्ट्री काफी आगे बढ़ रही है. ऐसे में  कनुप्रिया मुंध्रा लोगों के लिए बेहतरीन काम कर रही हैं. Aastey कंपनी की मदद से कनुप्रिया लोगों के लिए फैशन में कई विकल्प उपलब्ध करा रही हैं साथ ही साथ महिला उद्यमियों के लिए प्रेरणा बन रही हैं.

फैशन और लाइफस्टाइल के क्षेत्र में Aastey एक अच्छा विकल्प है. शादी हो या पार्टी या फिर कोई ख़ास पल, हरेक मौकों के लिए इस कंपनी के पास विकल्प है. यह कंपनी देश भर की महिलाओं को उनके कंफर्ट के हिसाब से ड्रेस उपलब्ध कराती है. इसकी सबसे अच्छी बात है कि यह कस्टमर के फीडबैक पर विशेष ध्यान देती है. ऑनलाइन या ऑफलाइन फीडबैक के आधार पर ड्रेस को तैयार करती हैं.

Advertisement

लोकल से ग्लोबल तक इस कंपनी की पहुंच हैं. कोशिश है कि आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कपड़ों का निर्माण करे. अपनी ज़िंदगी को निखारने के लिए लोग बेहतरीन ड्रेस का चयन करते हैं. जिम से लेकर कई खास कार्यक्रम पर लोग खुद को फैशन के अनुरुप रखना चाहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension NEWS: PM Modi से मिले NSA Ajit Doval, Rajnath Singh भी कर रहे CDS संग बैठक
Topics mentioned in this article