ना पैडल ना पेट्रोल..सिर्फ हवा से चलती है ये बाइक, वायरल वीडियो देख लोगों का खुला रह गया मुंह

सड़क पर दौड़ रही इस बाइक को ना तो पेट्रोल की जरूरत है और ना ही पैडल मारने की. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग क्यों हो रहे हैं शॉक्ड? देखें इसके पीछे की वजह.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गजब की है ये बाइक, बिना पेट्रोल के दौड़ती है सड़क पर

Bike Viral Video: लड़कों को बाइक का शौक बहुत होता है, यह बात तो हर कोई अच्छे से जानता है. लड़के बाइक के नए-नए मॉडल खरीदने की शौकीन हैं. कई नौजवान ऐसे भी होते हैं, जो बाइक को मॉडिफाई कर सबसे अलग दिखने की कोशिश करते हैं. बाइक को लेकर लड़कों में जुनून अलग ही दिखता है. अब एक ऐसा ही नमूना सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें एक लड़का एक अजीबो-गरीब बाइक को सड़क पर दौड़ा रहा है, जिसमें न तो पेट्रोल की जरूरत है और ना ही पैडल मारने की, फिर भी यह बाइक सड़क पर हवा से बात कर तेजी से दौड़ रही है. बिना पेट्रोल से चलने वाली इस बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वहीं इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स देखते ही बन रहे हैं और कुछ लोग इस बाइक की पोल भी खोलते दिखाई दे रहे हैं.

बिना पेट्रोल सड़क पर दौड़ी बाइक (Bike Riding Viral Post)

वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक लड़का अपने दोनों पैर ऊपर कर बाइक को दौड़ा रहा है. इस बाइक में ना तो कोई इंजन दिख रहा है और ना ही पेट्रोल की टंकी और तो और ना ही इसमें कहीं पैडल नजर आ रहे हैं, फिर भी यह बाइक सड़क पर हवा से बात कर रही है. वहीं इस बाइकर के बगल से निकल रहे एक दूसरे बाइकर ने पूछा कि, भाई ये कौन सी बाइक है और कैसे चल रही है? तो इस पर बाइक सवार ने कहा कि, हवा से चल रही है. इतना सुनने के बाद दूसरा बाइकर शॉक्ड हो गया. वीडियो देखने के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि, आखिर यह बाइक चल कैसे रही है? तो चलिए हम बताते हैं आखिर इस बाइक के बिना पेट्रोल के सड़क पर दौड़ने की पीछे की कहानी क्या है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बिना पेट्रोल के कैसे चल रही बाइक? (Bike Viral Post)

इस वीडियो पर आ रहे लोगों के कमेंट्स ने बिना पेट्रोल वाली इस बाइक की पोल खोलकर रख दी है. इससे पहले जानते हैं कि इस बाइक पर लोगों के क्या कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'डेविड पुत्र 2000 सीसी'. एक और यूजर ने लिखा, 'रॉयल इन्विजिबल'. एक यूजर ने इसे जीरो इन्फील्ड बताया है. एक और यूजर ने लिखा, 'यह तो हार्ले डेविड पुत्र है'. वहीं इस बाइक के बिना पेट्रोल के चलने की पीछे की वजह में कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि, पहले बाइक को धक्का मारा गया है और फिर इसका वीडियो बनाया गया है.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: Virat Kohli को मिला Player Of The Match Award