शख्स ने जुगाड़ से बाइक पर ही बना ली आटा चक्की मशीन, IAS ने शेयर किया Video, लोगों को पसंद आई ये तकनीक

“मेरी मां ने मुझे यह वीडियो भेजा है. यह शख्स इस आटा चक्की मशीन (Atta Chakki Machine) के साथ मेरे घर आया था. क्या इनोवेशन है.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शख्स ने जुगाड़ से बाइक पर ही बना ली आटा चक्की मशीन, IAS ने शेयर किया Video

Jugaad Video: इंटरनेट हैरान कर देने वाले जुगाड़ (jugaad) हैक्स का सबसे बड़ा खज़ाना है, जिसका उपयोग लोग अपने दैनिक कामों को आसान बनाने के लिए करते हैं. कन्वर्टिबल ऑटो रिक्शा से लेकर इनोवेटिव प्रोजेक्टर तक, लोगों ने दिखा दिया है कि वे कितने रचनात्मक हो सकते हैं.

अब, आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS officer Awanish Sharan) ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जो उन्हें अपनी मां से मिला था. यह जुगाड़ का दूसरा रूप दिखाता है और मशीन कैसे काम करती है यह देखकर आप दंग रह जाएंगे.

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में बाइक के पास खड़े एक शख्स को एक मशीन के साथ खड़ा देखा जा सकता है. जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है, शख्स एक आउटलेट में मुट्ठी भर अनाज डालता है. पलभर के भीतर, जुगाड़ मशीन से महीन पाउडर निकालने लगता है.

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “मेरी मां ने मुझे यह वीडियो भेजा है. यह शख्स इस आटा चक्की मशीन (Atta Chakki Machine) के साथ मेरे घर आया था. क्या इनोवेशन है.'

देखें Video:

इस क्लिप को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. नवीन तकनीक ने लोगों को हैरान कर दिया है. कई लोग आटा चक्की जुगाड़ के पीछे की टेक्नीक को जानने के लिए उत्सुक थे. कुछ ने एक आसान लेकिन उपयोगी तकनीक खोज निकालने के लिए इस शख्स की तारीफ की है.

Advertisement

दीपिका पादुकोण का शानदार एयरपोर्ट लुक, आप ली लें सकते हैं आइडिया

Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article