UPSC Aspirant Struggle Story :सोशल मीडिया पर 27 साल के नौजवान के उस पोस्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है, जिसमें उसने बताया कि उसने अपनी लाखों की नौकरी को छोड़ दिया. इस शख्स ने अब आईएएस बनने का मन बना लिया है. यह युवा अमेरिका में आईटी सेक्टर में काम करता था. युवा ने अपने पोस्ट में लाइफ में आ रहीं तकलीफों और यूपीएससी की तैयारी को लेकर अपने जज्बे को साझा किया है. युवा ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनने के लिए यूएस आईटी रिक्रूटमेंट जॉब की थी, लेकिन नाइट शिफ्ट, माइक्रोमैनेजमेंट और डेली टारगेट्स ने लाइफ को थका दिया था और सेहत पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा था. युवा ने बताया कि कई नौकरियां भी बदलीं, लेकिन चीजें नहीं बदलीं.
नौकरी और पैसा दोनों नहीं.. लेकिन (UPSC Aspirant Viral Reddit post)
युवा ने अपने पोस्ट में बताया है, 'जब यूपीएससी की तैयारी में जुटा तो काम डगमगाने लगा, अब ना तो नौकरी है और ना ही पैसा, लेकिन यूपीएससी का ख्वाब दिल में जिंदा है'. शख्स ने अपने पोस्ट में लोगों से छोटी-मोटी जॉब की भी अपील की है. उसने कहा है, 'अगर कोई क्यूए टेस्टिंग, आईटी कोआर्डिनेशन या सपोर्ट जॉब्स हो तो कृपया बताएं, ताकि मैं अपनी तैयारी को अच्छे से कर सकूं'. युवक के इस पोस्ट पर अब लोग इसके प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं. युवा की अपील पर कईयों ने सलाह दी है कि वह कोचिंग सेंटर के लिए मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग का काम कर पैसा कमा सकता है.
Burnt out. UPSC, job switches, and now jobless at 27.
byu/sTaLiN03 inUPSC
पोस्ट ने जीता लोगों का दिल ((UPSC Aspirant Post Viral)
इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'भाई आपके शब्दों में दर्द है और आपको जरूर मंजिल मिलेगी, बस हिम्मत मत हारना'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'पोस्ट में तुम्हारे अंदर का जुनून दिख रहा है, इसमें पास होने के बाद तुम्हारी लाइफ बदल जाएगी'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'आपकी कहानी कई युवाओं को प्रेरित करेगी'. चौथा यूजर लिखता है, 'भाई हार मत मानना, बस आंख बंद करके अपनी पढ़ाई में जुट जाओ'. एक और लिखता है, 'यदि आपके पास परिवार है, जो आपकी आर्थिक सहायता करता है, तो इस साल बेरोजगारी की चिंता छोड़ो और अपना सब कुछ यूपीएससी को दे दें'. अब लोग इस युवा का ऐसे ही हौसला बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में मिला डॉली चायवाले का हमशक्ल, हूबहू कॉपी करता है स्टाइल, यूजर्स बोले- इसकी भी ब्रांच खुल गईं?