IPS के गलत ट्वीट से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, देनी पड़ गई सफाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इन दिनों एक IPS ऑफिसर का ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसके बाद पोस्ट पर बहस छिड़ गई. इस बीच पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
छत्तीसगढ़ के IPS अधिकारी ने किया एक ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

संत कबीर का दोहा 'बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर. पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर' इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, वजह है एक IPS अफसर का ट्वीट. दरअसल, छत्तीसगढ़ में पदस्थ एक IPS अफसर के ट्वीट पर बहस छिड़ी हुई है. ट्विटर पर  IPS सूरज सिंह परिहार (Suraj Singh Parihar) ने कुछ ऐसा लिख दिया, जिसके बाद देखते ही देखते उनके ट्वीट पर कमेंट्स की बरसात हो गई, जिसके बाद खुद IPS ऑफिसर को जवाब देना पड़ गया.

यहां देखें पोस्ट

दरअसल, IPS अधिकारी सूरज सिंह परिहार (Suraj Singh Parihar) ने 30 अप्रैल को एक ट्वीट किया था, जिसमें अधिकारी ने ट्वीट में संत कबीर का दोहा 'बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर. पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर' लिखकर पोस्ट किया था, जिसके बाद ट्वीट पर तमाम यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जो लाइन शेयर की हैं, उसमें 'पंछी' की जगह 'पंथी' होगा. पंथी यानी राहगीर.' 

प्यार के सामने हारी नफरत ! रूसी धमाके की शिकार हुई नर्स ने पति संग किया ऐसा डांस, VIDEO ने दुनिया का खींचा ध्यान

यूजर के इस प्रतिक्रिया पर अधिकारी ने जवाब देते हुए लिखा कि, 'दोनों प्रयोगों के दृष्टांत मिलते हैं. वहां पंछी लिखा हो या पंथी, दोहे के अर्थ, मर्म और उसकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता.' उन्होंने आगे लिखा कि, 'इकोलॉजिकल पर्सपेक्टिव में वैसे भी पंछी पर फोकस करना ज्यादा जरूरी है. ना केवल उसे भी पंथी की तरह छांव चाहिए, बल्कि पंछी नहीं रहे तो पेड़ भी नहीं रहेंगे.'

Advertisement

हेड मसाज का आनंद लेते इस क्यूट बेबी के सामने सब हारे अपना दिल, आप भी देखिए VIDEO

वहीं एक दूसरे यूजर ने IPS सूरज सिंह परिहार के ट्वीट पर लिखा कि, 'पंछी' होने से भावार्थ और सारांश दोनों को ठेस पहुंचेगी. इस पर अधिकारी ने जवाब दिया कि, 'यह गणित नहीं है मित्र.'

मुंबई में एक फैशन शो के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी का दिखा ग्लैमरस अंदाज

Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद
Topics mentioned in this article