Children Mental Maths Trick Video: लगभग हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में सबसे होशियार हो. बच्चे के इंटेलिजेंस को गणित में उसकी पकड़ से आंका जाता है. अगर कोई बच्चा मैथमेटिक्स में अव्वल हो तो उसे काफी सराहा जाता है. हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अलग नजारा देखने को मिल रहा है. बच्चों को तेजी से कैलकुलेशन करता देख यूजर्स खुश होने की जगह परेशान हो रहे हैं. दरअसल, वीडियो में बच्चे हाई स्पीड फिंगर कैलकुलेशन तकनीक और एबाकस की मदद से मैथ्स प्रॉब्लम को चुटकियों में हल करते नजर आ रहे हैं. यूजर्स को बच्चों का हाई स्पीड फिंगर कैलकुलेशन काफी डरावना लग रहा है.
वीडियो देख डर गए यूजर्स (children solving maths with finger calculation)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो में कई बच्चे ब्लू यूनिफॉर्म पहनकर कुछ मैथ्स प्रॉब्लम का हल करते हुए नजर आ रहे हैं. मैथमेटिक्स के प्रॉब्लम को हल करने के लिए बच्चे एबाकस और हाई स्पीड फिंगर कैलकुलेशन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई एक्स यूजर्स को बच्चों के हाथों का मूवमेंट काफी अटपटा लग रहा है. कई यूजर्स इसे डरावना भी बता रहे हैं. प्रश्न पत्र में दिए गए सभी सवालों को हल करने के लिए बच्चों को सिर्फ 8 मिनट का समय दिया गया है.
यहां देखें वीडियो
'मेरा बच्चा ऐसा करने लगे तो मुझे चिंता होगी' (finger calculation technique)
अजहर जाफरी नाम के एक्स यूजर ने अपने एक्स अकाउंट से बच्चों के हाई स्पीड कैलकुलेशन का यह वीडियो 25 जुलाई को शेयर किया था. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. एक्स पर इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 4.6 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. एक्स यूजर्स इस वायरल वीडियो को देख कर हैरान हैं और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "अगर मेरा बच्चा ऐसा करने लगे तो मुझे चिंता होगी." दूसरे यूजर ने लिखा, "मेरे परिवार के करीबी सदस्यों में से एक जो एक समय में विश्व के शीर्ष दस गणितज्ञों में से एक थे, उन्होंने मुझसे कहा था कि यह मेंटल सर्कस मैथ्स (mental maths problems) अर्थहीन है."
ये VIDEO भी देखें:-