Inspirational Viral Video: बहुत से लोग ऐसे हैं, जो अपनी जिंदगी से हर दिन कोई न कोई गिला-शिकवा करते या शिकायत करते रहते हैं, उन्हें लगता कि, उनकी जिंदगी परफेक्ट नहीं है. ऐसे लोगों को इस वीडियो को देख सीख लेने की जरूरत है, जिसमें एक शख्स सच में जिंदगी की जद्दोजहद करता नजर आता है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपका दिल भी इन भावनाओं में डूब जाएगा और आंखें भर आएंगी.
यहां देखें वीडियो
A post shared by ज़िन्दगी गुलज़ार है (@zindagii.gulzar.ha)
जज्बे को सलाम
‘जिंदगी गुलजार है' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुए इस वीडियो में एक दिव्यांग शख्स रोजगार के लिए कड़ी मशक्कत करता नजर आ रहा है. ये शख्स अपने पैरों पर खड़े होकर भले न चल सके, लेकिन इसके इरादे बेहद मजबूत हैं और चेहरे पर मुस्कान बनी हुई है. ये शख्स मेहनत मजदूरी कर अपने जीविका चलाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे शख्स सिर पर सीमेंट लाद कर सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जाता है. उसकी इस हिम्मत और जज्बे को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उसे सैल्यूट कर रहे हैं.
लोग बोले- ये जिंदगी का सबक है
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को महज तीन दिनों में 1 लाख 40 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग इस दिव्यांग शख्स के हौसले को सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'देखिए फिर भी भाई के चेहरे पर मुस्कान है, लोगों के पास आलीशान कोठियां हैं फिर भी रो रहे हैं. यही जिंदगी का रोना है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'जीवन मे जिसने संघर्ष किया है, वो कुछ भी पा सकता है.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'लोग जो हैं, उसे छोड़ कर सब कुछ बनना है उनको, यहीं सबकी कहानी है.'
ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"
Featured Video Of The Day Syed Suhail | Bihar Election 2025: Muslim Vote Bank पर Tejashwi Vs Owaisi में टकराव | Bihar Election














