यह ख़बर 10 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पड़ोसियों के रिश्तों में फिर दिखी गर्माहट

खास बातें

  • पिछले कुछ समय से पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने की कोशिश का नतीजा गुरुवार को 17वें दक्षेस शिखर सम्मेलन से इतर दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात और उससे पहले साफ नजर आया।
आदू (मालदीव):

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के उनके समकक्ष युसुफ रजा गिलानी के बीच महत्वपूर्ण बैठक से पूर्व दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और फोटो खिंचवाए। कुछ फोटोग्राफरों ने आग्रह किया कि दोनों नेता फिर से हाथ मिलाएं, तो गिलानी ने वन्स मोर कहकर मनमोहन की तरफ एक बार फिर हाथ बढ़ाया, जिसे प्रधानमंत्री सिंह ने गर्मजोशी से थाम लिया। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने की कोशिश का नतीजा गुरुवार को 17वें दक्षेस शिखर सम्मेलन से इतर दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात और उससे पहले साफ नजर आया। दोनों नेताओं के हावभाव से दोनों देशों के रिश्तों पर जमी अलगाव की बर्फ पिघलती नजर आई। पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह भारत को सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा देकर अपनी तरफ से एक सकारात्मक पहल की थी। भारत ने 16 वर्ष पहले पाकिस्तान को यह दर्जा दिया था। इससे पूर्व संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सीट के लिए पाकिस्तान की दावेदारी का भारत ने समर्थन करके अच्छे पड़ोसी का धर्म निभाया था। पिछले महीने भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर नियंत्रण रेखा के पार पाक अधिकृत कश्मीर के हवाई क्षेत्र में पहुंच गया था। पाकिस्तानी सेना ने उसे अपने क्षेत्र उतार लिया, लेकिन कुछ समय बाद वापस लौटा दिया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com