VIDEO: चीन में रह रहे भारतीय का व्लॉग वायरल, बताया- कैसा है चीन में रहना और जीना

Chinese food vs Indian food: व्लॉग में यूट्यूबर ने चीन और भारत की ज़िंदगी, कल्चर, खाने और रहन-सहन के बीच के अंतर को बताया हैं. इसके साथ ही अपने अनुभवों को बेहद दिलचस्प अंदाज में शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय व्लॉग का खुलासा....चीन में इंडियन कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं और किन आदतों से होते हैं हैरान?

China grocery shopping comparison: भारत से चीन जाकर 6 सालों से वहां की ज़िंदगी जी रहे डांस कोरियोग्राफर और यूट्यूबर अभिनव सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Indian in China SHOCKED टाइटल वाले इस व्लॉग में अभिनव ने चीन में एक भारतीय के तौर पर अपने अनुभवों को बेहद दिलचस्प अंदाज में शेयर किया है. व्लॉग में अभिनव चीन और भारत की ज़िंदगी, कल्चर, खाने और रहन-सहन के बीच के अंतर को दर्शाते हैं. वे बताते हैं कि चीन में ग्रॉसरी की कीमतें भारत के मुकाबले काफी सस्ती हैं. वीडियो में उन्होंने दोनों देशों के दामों की तुलना भी की, जिससे साफ नजर आता है कि चीन में जीवनयापन कुछ मामलों में अधिक किफायती हो सकता है.

Desi Boy in China का खुलासा (Chinese lifestyle for Indians)

अभिनव अपने डेली रूटीन की झलक भी दिखाते हैं. वे अपने दोस्तों के साथ कारपूल कर ऑफिस जाते हैं, फिर शाम को ग्रॉसरी शॉपिंग कर घर लौटते हैं और मोमोज़ जैसे स्वादिष्ट खाने बनाते हैं, जिसे विराट कोहली भी पसंद करते हैं. वे बताते हैं कि चीन में मोमोज़ काफी पॉपुलर हैं और स्वाद में भारतीय टेस्ट के क़रीब होते हैं. वीडियो में उन्होंने चीनियों की कुछ अनोखी आदतों का ज़िक्र किया है, जैसे- हर चीज़ को डिजिटल करना, कम बातचीत में ज्यादा काम करना और बेहद अनुशासित लाइफस्टाइल. उन्होंने ये भी बताया कि भारतीयों के लिए वहां रहना मुश्किल नहीं है, बल्कि एक नई दुनिया को समझने का मौका मिलता है.

ग्रॉसरी सस्ती और लाइफस्टाइल है चौंकाने वाला (Saloni Choudhary China room tour)

अभिनव का यूट्यूब चैनल Desi Boy in China तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जहां वे चीन की खूबसूरत लोकेशंस, कल्चर और आम जिंदगी से जुड़े कंटेंट पोस्ट करते हैं. वहीं, एक और भारतीय छात्रा सलोनी चौधरी का शेनझेन यूनिवर्सिटी हॉस्टल रूम टूर वीडियो भी हाल ही में वायरल हुआ. सलोनी एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट हैं और फुल स्कॉलरशिप पर चीन में पढ़ाई कर रही हैं. अपने वीडियो में उन्होंने हॉस्टल की झलक दिखाई, जिसे उन्होंने 'सुपर क्यूट, कोज़ी और परफेक्ट फॉर स्टूडेंट लाइफ' बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे ट्यूशन फीस और हॉस्टल चार्जेस की चिंता नहीं करनी पड़ती, ये सच में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए एक वरदान है.' इन दोनों वीडियो से ये साफ होता है कि चीन में भारतीयों के लिए न सिर्फ करियर बल्कि कल्चर को एक्सप्लोर करने के भी कई मौके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2' में तुलसी-मिहिर कर रहे वापसी? | Smriti Irani | NDTV India