आजादी का जश्न: 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 75 गायकों ने एक साथ गाया 'जय हे 2.0'

आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए सौरेंद्रो मलिक और सौम्यजीत दास ने राष्ट्रीय गान जय हे 2.0 की रचना की है. इस गान को देशभर के 75 गायकों ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके साथ ही 'हर घर तिरंगा' अभियान भी जारी है. इस अवसर को और धूमधाम से मनाने के लिए 'जया हे 2.0' गाने को लॉन्च किया गया, जिसके लिए आशा भोंसले (Asha Bhosle), कुमार शानू (Kumar Sanu) और हरिहरन (Hariharan) सहित देश भर के 75 कलाकार (Celebrate 75 years of India's Independence) देशभक्ति गीत 'जय हे 2.0' गाने के लिए एक साथ आए. 

सौरेंद्रो मलिक और सौम्यजीत दास, जिन्हें सौरेंद्रो-सौम्योजित (Sourendro-Soumyojit) जोड़ी के रूप में जाना जाता है, ने 'जय हे 2.0' वर्जन बनाया है और इसका संगीत और निर्देशन किया है. जो 1911 में रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) द्वारा लिखित 'भारत भाग्य विधाता' (Bharat Bhagya Vidhata) उर्फ 'जन गण मन' (India's national anthem Jana Gana Mana) के पूर्ण पांच छंदों का एक गायन है. बता दें कि अंबुजा नियोतिया समूह द्वारा इस गाने को प्रस्तुत किया गया है. इसके लिए देश भर के प्रसिद्ध 75 गायकों ने अपनी सुरीली आवाज दी है.

इस गीत को आशा भोंसले (Asha Bhosle), अमजद अली खान (Amjad Ali Khan), हरिप्रसाद चौरसिया (Hariprasad Chaurasia), हरिहरन (Hariharan), राशिद खान (Rashid Khan), अजय चक्रवर्ती (Ajoy Chakrabarty), शुभा मुद्रल (Shubha Mudgal), अरुण साईराम (Aruna Sairam), एल सुब्रमण्यम (L Subramaniam), विश्व मोहन (Vishwa Mohan Bhatt), अनूप जलोटा (Anup Jalota), परवीन सुल्ताना (Parveen Sultana), कुमार शानू (Kumar Sanu), शिवमणि (Sivamani), बॉम्बे जयश्री (Bombay Jayashri), उदित नारायण (Udit Narayan), अलका याज्ञनिक (Alka Yagnik), मोहित चौहान (Mohit Chauhan), शान (Shaan), कैलाश खेर (Kailash Kher), साधना सरगम (Sadhana Sargam), शांतनु मोइत्रा (Shantanu Moitra), पापोन (Papon) और वी. सेल्वगणेश (V Selvaganesh) समेत युवा सिंगर जैसे कौशिकी चक्रवर्ती, श्रेया घोषाल, महेश काले, अमान अली बंगश, अयान अली बंगश, टेटसो सिस्टर्स, अमृत रामनाथ, ओंकार धूमल, रिदम शॉ और अंबी सुब्रमण्यम ने भी अपनी आवाज दी है.

Advertisement

आज भारत आजादी के 75 (75 years of Independence) साल पूरे कर रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज (national flag) फहराया है और प्रतिष्ठित लाल किले (iconic Red Fort) की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए बोले कि भारत अगले 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र बन जाएगा.

Advertisement

* ""बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान
* ''ट्रेन की रिजर्व सीट पर कुछ इस तरह कुत्ते ने जमाया कब्जा, एटीट्यूड देख नेटिजंस बोले- 'स्वैग हो तो ऐसा'
* "VIDEO:नहीं देखा होगा 'मियां बीवी' का ऐसा प्यार, देखकर दिल हो जाएगा खुश

Advertisement

देखें वीडियो- आमिर खान 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़े, घर पर फहराया झंडा

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025