IND vs ENG T20 World Cup: हारना है तो इंग्लैंड से हार जाना... लेकिन फाइनल में पाकिस्तान से हार मंजूर नहीं, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स

IND vs ENG T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आज एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हो रहा है. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी पाकिस्तान के साथ 13 नवंबर को फाइनल खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हारना है तो इंग्लैंड से हार जाना... लेकिन फाइनल में पाकिस्तान से हार मंजूर नहीं

IND vs ENG T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आज एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हो रहा है. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी पाकिस्तान के साथ 13 नवंबर को फाइनल खेलेगी. भारतीय टीम (Indian Cricket) हर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतना चाहेगी. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक 3 बार भारत औऱ इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ है जिसमें 2 बार भारत को और एक बार इंग्लैंड को जीत मिली है. वहीं, वर्ल्ड कप के सेमीफाइल में 35 साल के बाद भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है.

आज के मैच में अगर भारत जीत हासिल करता है, तो फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा. जिसके लिए फैंस पहले से काफी एक्साइटेड हैं और लोगों के बीच डर भी है. लोग सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर भारतीय टीम से अपील कर रहे हैं. कि अगर उन्हें हारना है तो वो आज इंग्लैंड से ही हार जाएं, लेकिन फाइनल मैच में पाकिस्तान से हार किसी को भी मंजूर नहीं होगी. आइए एक नज़र डालते हैं सोशल मीडिया पर छाए उन मीम्स पर....

Featured Video Of The Day
Weather Update: December में सर्दी और कोहरे का कहर, उत्तर भारत में डबल अटैक | Winter 2025 | Fog